Advertisement
  • होम
  • खेल
  • चैंपियंस ट्रॉफी: मनीष पांडे चोटिल, दिनेश कार्तिक टीम में

चैंपियंस ट्रॉफी: मनीष पांडे चोटिल, दिनेश कार्तिक टीम में

टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मनीष पांडे चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह पर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को टीम में जगह मिलीा है.

Advertisement
  • May 18, 2017 5:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले ही भारत को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मनीष पांडे चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह पर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को टीम में जगह मिलीा है.
 
इससे पहले दिनेश कार्तिक को चैंपियंस ट्रॉफी के 5 बैकअप खिलाड़ियों की सूची में जगह मिली थी. पिछले दिनों आईपीएल के एलिमिनेटर से पहले मैच प्रेक्टिस के दौरान कोलाकात नाइट राइडर्स के बल्लेबाजा मनीष पांडे को पैस में चोट लग गई थी जिसके बाद वो कल का आईपीएल मुकाबला भी नहीं खेल पाएं थे.
 
3 साल बाद होगी वापसी
दिनेश कार्तिक की 3 साल बाद टीम में वापसी हुई है. मौजूदा आईपीएल में भी दिनेश कार्तिक शानदार फॉर्म में हैं. गुजरात लायंस की ओर से उन्होंने अभी तक 14 मैच के खेले हैं जिसमें उनका 361 रन है. इस तरह से कार्तिक को आईपीएल में बेहतरीन खेल का भी लाभ मिला है. कार्तिक ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच साल 2014 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था. उन्होंने टीम इंडिया के लिए कुल 71 वनडे मैचों में 1313 रन हैं.
 
टॉप 15 खिलाड़ियों की नई सूची 
विराट कोहली (कप्तान), युवराज सिंह, एमएस धोनी, रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मेद शमी, उमेश यादव, रवींद्र जड़ेजा, आर अश्विन, हार्दिय पांड्या, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, बुमराह, भुवनेश्वर को टीम में जगह दी गई है

 

Tags

Advertisement