एशेज: स्मिथ ने रचा इतिहास, डॉन ब्रैडमैन से बराबरी की

लंदन. हाल के दिनों में ऑस्ट्रेलिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बनकर उभरे स्टीवन स्मिथ ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में इतिहास रच दिया है. स्मिथ ने क्रिकेट का मक्का कहलाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर दोहरा शतक जड़ा. उन्होंने आउट होने से पहले 215 रनों की शानदार पारी खेली. लॉर्ड्स में दोहरा शतक जड़ने वाले वो सिर्फ तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं. 

Advertisement
एशेज: स्मिथ ने रचा इतिहास, डॉन ब्रैडमैन से बराबरी की

Admin

  • July 17, 2015 2:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

लंदन. हाल के दिनों में ऑस्ट्रेलिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बनकर उभरे स्टीवन स्मिथ ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में इतिहास रच दिया है. स्मिथ ने क्रिकेट का मक्का कहलाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर दोहरा शतक जड़ा. उन्होंने आउट होने से पहले 215 रनों की शानदार पारी खेली. लॉर्ड्स में दोहरा शतक जड़ने वाले वो सिर्फ तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं. उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया की ओर से क्रिकेट के भगवान डॉन ब्रैडमैन ने 85 साल पहले यहां 254 रनों की पारी खेली थी.

ब्रैडमैन और स्मिथ के अलावा दाएं हाथ के बल्लेबाज बिली ब्राउन ने भी ऑस्ट्रेलिया की ओर इस मैदान में 206 रनों की नाबाद पारी खेल चुके हैं. खतरनाक फार्म में चल रहे स्मिथ का यह पहला दोहरा शतक है. वो 30 टेस्ट मैच में अब तक 10 शतक जड़ चुके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ यह उनका चौथा शतक है. वहीं क्रिस रोजर्स (173) और स्टीवन स्मिथ (215) की शानदार शतकीय पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने खबर लिखे जाने तक सात विकेट पर 542 रन का मजबूत स्कोर बना लिया. 

Tags

Advertisement