Categories: खेल

तो रोहित शर्मा के लिए आसान नहीं होगा गौतम गंभीर का सामना करना

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में दूसरा क्वालिफायर मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. फाइनल में एंट्री पाने के लिए दोनों टीमों 19 मई को रात 8 बजे से आमने-सामने होंगी.
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेले जाने वाले मैच में जो भी टीम जितेगी उसको आईपीएल के दसवें सीजन के फाइनल मैच की टिकट मिल जाएगी. वहीं जो टीम हारेगी उसका आईपीएल में इस सीजन के आगे के सफर पर ब्रेक लग जाएगा. क्वालिफायर 2 में जीतने वाली टीम का फाइनल में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स से सामना होगा.
इससे पहले क्वालिफायर 1 में पुणे ने मुंबई को मात देकर फाइनल में जगह पक्की कर ली. जिसके बाद मुंबई के पास फाइनल में जाने का एक मौका और होगा और उसे एलिमिनेटर विजेता टीम से भिड़ना होगा. एलिमिनेटर मैच सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता के बीच खेला गया. जिसमें कोलकाता ने बाजी मारी और क्वालिफायर 2 में जगह बना ली.
हालांकि इस सीजन में दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता को मात दी है. इस सीजन में ये दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला होगा. दोनों ही टीमों के लिए ये मैच अहम है लेकिन मानसिक तौर पर बात करें तो मुंबई पिछला मैच हार चुकी है. जिस कारण टीम पर दबाव देखा जा सकता है.
दूसरी तरफ कोलकाता पिछला मैच जीत चुकी है जिसके कारण टीम आत्मविश्वास से लबरेज देखी जा सकती है. वहीं कोलकाता की टीम लीग मुकाबलों में मिली हार का बदला भी मुंबई से लेना चाहेगी. जिसको देखते हुए कोलकाता की टीम मुंबई को कड़ी टक्कर दे सकती है.
लीग मुकाबलों में ये था हाल
लीग मुकाबलों में मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन के बूते पहले पायदान पर रही. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने 14 मैचों में 10 मैचों में जीत दर्ज की. जिसके कारण टीम के 20 अंकों के साथ टीम टॉप पर बनी हुई है.
वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स का चौथे पायदान पर है. गौतम गंभीर की कप्तानी में  कोलकाता ने 8 मैचों में जीत हासिल की. इसके साथ ही 16 अंकों के साथ कोलकाता की टीम टॉप फोर में चौथे पायदान पर बनी हुई है.
कोलकाता की ताकत
गौतम गंभीर की कप्तानी में क्रिस लिन की कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में वापसी हो चुकी है. वापसी के बाद अपने बल्ले से रन बरसा कर लिन अपने मनसूबे भी साफ कर चुके हैं. वहीं ऑल राउंडर सुनील नरेन भी ओपनर के तौर पर खेलकर टीम को मजबूत शुरुआत देने में कामयाब हो रहे हैं. जिस तरह से नरेन खेल रहे हैं उसे देख नरेन से ताबड़तोड़ पारी की उम्मीद की जा सकती है. बल्लेबाजी में खुद कप्तान गंभीर भी रन बरसा रहे हैं. टीम की गेंदबाजी में उमेश यादव विरोधी खेमे को परेशान करनें में सफल हो रहे हैं.
मुंबई की ताकत
रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई की टीम शानदार खेल से दर्शकों का दिल जीत चुकी है. मुंबई की ओर से नीतीश राणा, पार्थिव पटेल, कीरोन पोलार्ड और लेंडल सिमंस जैसे बल्लेबाज शानदार फॉर्म में है. जिसके सहारे टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर रही है और बड़े स्कोर को चेज करने में भी सफल साबित हो रही है. वहीं गेंदबाजी में टीम के पास हरभजन सिंह, लसिथ मलिंगा, हार्दिक पांड्या, क्रूनाल पांड्या जैसे गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
admin

Recent Posts

डेली 3000 हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराया गया इस चर्च में, अब चलेगा बुलडोजर, जानें वजह

कैल्वरी टेंपल चर्च एशिया के सबसे बड़े चर्चों में से एक है, जिसके सदस्यों की…

16 minutes ago

इटली की PM मेलोनी के साथ दोस्ती पर प्रधानमंत्री मोदी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- वो सब तो…

पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ अपनी…

21 minutes ago

ECIL में मैनेजर के 12 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…

45 minutes ago

नहीं मिल रहा माझी लाडकी बहिन योजना का लाभ, विपक्ष ने घेरा, शिंदे ने किया पलटवार

महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…

57 minutes ago

8 साल की बच्ची को आया कार्डियक अरेस्ट, मौके पर हुई मौत, जानें वजह

8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…

1 hour ago

कुमार विश्वास के मां-बाप मेरे आगे हाथ जुड़ते हैं, बाबा रामदेव ने कसा तंज, कह दी ये बात

योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…

1 hour ago