नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में कल सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एलिमिनेटर मैच खेला गया, बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में कोलकाता ने हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया है.
कोलकाता ने हैदराबाद को हराने के बाद दूसरे क्वालीफायर में अपनी जगह बना ली है जहां अब उसका मुकाबला मुंबई इंडियन्स से होगा. गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच रात 8 बजे एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु के मैदान पर ये रोमांचक मैच देखने को मिला, सनराइजर्स की पारी खत्म होने के तुरंत बाद बारिश आ गई थी जिस वजह से तीन घंटे से ज्यादा समय के लिए मैच बाधित रहा.
बारिश आने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए थे, जिसके बाद बारिश के चलते मैच को रोकना पड़ा. एक बार फिर जब मैच शुरू हुआ तो मैच को सिर्फ 6 ओवर का कर दिया गया और डरवर्थ लुइस नियम के तहत कोलकाता नाईट राइडर्स को 6 ओवर में 48 रन बनाने का लक्ष्य मिला.
12 रन पर कोलकाता नाईट राइडर्स के 3 विकेट गिर गए थे लेकिन इस लक्ष्य को कप्तान गौतम गंभीर ने 19 गेंद में नाबाद 32, दो छक्के, दो चौके और इंशाक जग्गी- 5 रन की पारी की बदौलत 5.2 ओवर में तीन विकेट पर 48 रन बनाकर हासिल कर लिया था.
अभी भी है एक और बाधा
कोलकाता नाईट राइजर्स के सामने अभी एक और बाधा बाकी है, 19 मई को बेंगलुरू में ही होने वाले क्वालिफायर-2 में उन्हें मुंबई इंडियन्स से भिड़ना होगा. बता दें कि इनमें से जो भी टीम जितेगी वह टीम 21 मई को फाइनल में राइजिंग पुणे सुपरजायंट से भिड़ेगी.