Advertisement
  • होम
  • खेल
  • अगर हैदराबाद और कोलकाता के बीच रद्द हुआ एलिमिनेटर मैच तो ये टीम हो जाएगी बाहर

अगर हैदराबाद और कोलकाता के बीच रद्द हुआ एलिमिनेटर मैच तो ये टीम हो जाएगी बाहर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एलिमिनेटर मैच में बारिश ने खलल डाल दिया है.

Advertisement
  • May 17, 2017 6:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई सनराइजर्स हैदराबाद ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 128 रन बनाए. कोलकाता को मैच जीतने के लिए 129 रनों की दरकार है लेकिन कोलकाता की बल्लेबाजी शुरू होने से पहले ही बारिश ने मैच में रुकावट पैदा कर दी है.
 
अगर बारिश की वजह से ये मैच रद्द हो जाता है तो ऐसी हालत में दोनों टीमों में से जो टीम ग्रुप स्टेज में ऊपर रही थी, उसे ही क्वालिफायर-2 खेलने का मौका मिलेगा. इस लिहाज से सनराइजर्स हैदराबाद आगे बढ़ जाएगी और केकेआर बाहर हो जाएगी.
 
लीग मुकाबले में ये था हाल
लीग मुकाबले में खेले गए 14 मैचों में तीसरे पायदान पर पिछले साल की चैंपियन टीम सनराइजर्स हैदराबाद अपनी पकड़ बनाए हुए है. डेविड वार्नर की कप्तानी में हैदराबाद ने 8 मैचों में जीत दर्ज की. 17 अंकों के साथ हैदराबाद की टीम तीसरे पायदान पर बनी हुई है.
 
वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स का चौथे पायदान पर है. गौतम गंभीर की कप्तानी में  कोलकाता ने 8 मैचों में जीत हासिल की. इसके साथ ही 16 अंकों के साथ कोलकाता की टीम टॉप फोर में चौथे पायदान पर बनी हुई है.
 
सनराइजर्स हैदराबाद-
डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन, केन विलियमसन, युवराज सिंह, विजय शंकर, नमन ओझा, क्रिस जॉर्डन, बिपुल शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान और सिद्धार्थ कौल.
 
कोलकाता नाइटराइडर्स-
गौतम गंभीर (कप्तान), सुनील नरेन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, यूसुफ पठान, सूर्यकुमार यादव, इशांक जग्गी, पीयूष चावला, उमेश यादव, नैथन कूल्टर नाइल और ट्रेंट बोल्ट.

Tags

Advertisement