Categories: खेल

SRHvKKR: कोलकाता के गेंदबाजों का धमाल, हैदराबाद ने बनाए 128 रन

बेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई सनराइजर्स हैदराबाद ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 128 रन बनाए. जिसके साथ ही अब कोलकाता को जीत के लिए 129 रनों की दरकार है.
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु के मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को शिखर धवन के रूप में पहला झटका लगा. 25 रनों के स्कोर पर उमेश यादव ने धवन (11) को उथप्पा के हाथों कैच आउच कराकर चलता किया.
बैकफुट पर सनराइर्जस
कोलकाता के गेंदबाज यहीं नहीं रूके. 75 रनों के स्कोर पर हैदराबाद को दो झटके देकर बैकफुट पर ही ला दिया. दूसरे विकेट के रूप में केन विलियमसन भी अपना विकेट गंवा बैठे. नैथन कूल्टर नाइल ने विलियमसन (24) को सूर्यकुमार यादव ने पैवेलियन वापस भेज दिया. इसके बाद तीसरे विकेट के रूप में पीयूष चावला ने अपना कमाल दिखाते हुए कप्तान डेविड वार्नर (37) की गिल्लियां ही बिखेर कर रख दी.
नहीं चले युवराज
हैदराबाद के कोई भी बल्लेबाज कोलकाता के गेंदबाजों के आगे नहीं टिक पाए और अपना विकेट गंवाते रहे. युवराज सिंह का बल्ला भी इस मैच में खामोश रहा और चौथे विकेट के रूप में आउट हो गए. 99 रनों के स्कोर पर उमेश यादव ने युवराज (9) को चावला के हाथों कैच आउट करा दिया.
नाइल का कमाल
19वें ओवर में नैथन कूल्टर नाइल ने धारदार गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर में हैदराबाद को दो झटके दे दिए. पहले 118 रनों के स्कोर पर विजय शंकर (22) को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराकर पाचवें विकेट के रूप में चलता किया. फिर 119 रनों के स्कोर पर क्रिस जॉर्डन को खाता भी नहीं खोलने दिया और अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर दिया. मैच की आखिरी गेंद पर हैदराबाद को सातवां झटका भी लग गया. बोल्ट की गेंद पर नमन ओझा (16) क्रिस लिन को कैच थमा बैठे.
हैदराबाद की ओर से बिपुल शर्मा 2 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं कोलकाता की ओर से नाइल ने 3, उमेश यादव ने 2, चावला और ट्रेंट बोल्ट ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
हारने वाली टीम बाहर
एलिमिनेटर मुकाबले में जो भी टीम हारेगी वो इस सीजन से बाहर हो जाएगी. लेकिन जीतने वाली टीम भी फाइनल में नहीं पहुंचेगी. जीतने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालिफायर 2 में खेलना होगा. क्वालिफायर 2 में क्वालिफायर 1 में हारने वाली टीम से एलिमिनेटर विजेता टीम भिड़ेगी.
यानी की जो भी टीम एलिमिनेटर में जीतती है उसका सामना मुंबई इंडियंस से होगा क्योंकि पुणे के खिलाफ क्वालिफायर 1 में मुंबई को हार का सामना करना पड़ा था. क्वालिफायर 2 में जीतने वाली टीम को फाइनल का टिकट नसीब होगा और उसकी भिड़ंत पुणे से होगी.
लीग मुकाबले में ये था हाल
लीग मुकाबले में खेले गए 14 मैचों में तीसरे पायदान पर पिछले साल की चैंपियन टीम सनराइजर्स हैदराबाद अपनी पकड़ बनाए हुए है. डेविड वार्नर की कप्तानी में हैदराबाद ने 8 मैचों में जीत दर्ज की. 17 अंकों के साथ हैदराबाद की टीम तीसरे पायदान पर बनी हुई है.
वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स का चौथे पायदान पर है. गौतम गंभीर की कप्तानी में  कोलकाता ने 8 मैचों में जीत हासिल की. इसके साथ ही 16 अंकों के साथ कोलकाता की टीम टॉप फोर में चौथे पायदान पर बनी हुई है.
सनराइजर्स हैदराबाद-
डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन, केन विलियमसन, युवराज सिंह, विजय शंकर, नमन ओझा, क्रिस जॉर्डन, बिपुल शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान और सिद्धार्थ कौल.
कोलकाता नाइटराइडर्स-
गौतम गंभीर (कप्तान), सुनील नरेन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, यूसुफ पठान, सूर्यकुमार यादव, इशांक जग्गी, पीयूष चावला, उमेश यादव, नैथन कूल्टर नाइल और ट्रेंट बोल्ट.
admin

Recent Posts

प्रशांत विहार धमाके में NSG टीम ने लिया सैंपल, जानें जांच में क्या सामने आया…

प्रशांत विहार में धमाके वाली जगह पर NSG की फॉरेंसिक टीम ने सैंपल को अपने…

4 hours ago

पूजा या उपवास से पहले संकल्प लेना क्यों जरूरी है?

अगर पूजा या व्रत से पहले कोई संकल्प नहीं लिया जाए तो वह अधूरा होता…

7 hours ago

खेल के मैदान पर शर्मसार हुआ ये देश, दर्ज किया अनचाहा रिकॉर्ड

डरबन के मैदान पर साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच…

7 hours ago

ज़ी5 पर छाई रहेंगी ये फिल्में, वीकेंड पर बनाएंगी आपका मूड

ZEE5 पर बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज भी देखी जा सकती हैं. ZEE5 पर आज…

7 hours ago

मोटापा होगा कम, दिल-दिमाग होगा बेहतर…बस रोज करें ये एक काम!

फिटनेस एक्सपर्ट्स के मुताबिक रोजाना दिन में केवल दो बार सीढ़ियां चढ़कर आप दिल की…

7 hours ago

जय शाह के ICC चेयरमैन बनते ही निकलेगी पाकिस्तान की हेकड़ी, तुरंत छिनेगी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर चल रहे विवाद ख़तम होने का नाम नहीं ले रहा है,…

7 hours ago