Advertisement
  • होम
  • खेल
  • खुल गया राज ! इस गेंदबाज से डरते थे सचिन तेंदुलकर

खुल गया राज ! इस गेंदबाज से डरते थे सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल के लंबे क्रिकेट करियर में दुनिया भर के कई गेंदबाजों का सामना किया. अपने करियर में ऐसा कोई भी विश्वस्तरीय गेंदबाज नहीं होगा जो सचिन के सामने टिक पाया हो.

Advertisement
  • May 17, 2017 1:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल के लंबे क्रिकेट करियर में दुनिया भर के कई गेंदबाजों का सामना किया. अपने करियर में ऐसा कोई भी विश्वस्तरीय गेंदबाज नहीं होगा जो सचिन के सामने टिक पाया हो. लेकिन एक ऐसा भी गेंदबाज था जिससे खुद सचिन तेंदुलकर खौफ खाते थे.
 
यूं तो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर सभी गेंदबाजों पर हावी रहे हैं. लेकिन एक गेंदबाज ऐसा भी था जिसका सामना करने से ‘क्रिकेट का भगवान’ डरता था. मुंबई में एक ‘प्रमोशनल इवेंट’ में खुलासा करते हुए सचिन ने बताया कि वे दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनिए का सामना करने से बहुत घबराते थे.
 
सचिन ने बताया कि 1989 में खेलना शुरू करने के बाद उन्होंने 25 विश्वस्तरीय गेंदबाज का सामना किया. लेकिन जिनके खिलाफ बल्लेबाजी करने से डर लगता था वो हैंसी क्रोनिए थे. कोई ना कोई वजह रहती और क्रोनिए की गेंद पर आउट हो जाते थे. उन्होंने बताया कि वो क्रोनिए के ओवर के वक्त गेंदबाजी छोर पर ही रहना सहज महसूस करते और पिच पर दूसरे बल्लेबाज से कहते कि अगर ओवर शॉन पॉलक या एलन डोनाल्ड डाले तो वो संभाल लेंगे लेकिन क्रोनिए की गेंद पर तुम ही स्ट्राइक संभालो.
 
बता दें कि क्रोनिए ने सचिन तेंदुलकर को 32 वनडे मैचों में 3 बार पैवेलियन का रास्ता दिखाया है. इसके अलावा 11 टेस्ट मैचों में सचिन 5 बार क्रोनिए का शिकार हुए हैं. क्रोनिए एक पार्ट-टाइम मीडियम पेसर थे और सधी हुई लाइन और लेंथ से बल्लेबाजों पर कहर ढहाते थे. हालांकि साल 2000 में मैच फिक्सिंग के आरोपों के चलते हैंसी क्रोनिए पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था और साल 2002 में हवाई जहाज दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी. 
 
 

Tags

Advertisement