नई दिल्ली: जून में शुरू होने जा रही आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और T20 मुकाबले खेलेगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसका ऐलान भी कर दिया है.
भारतीय क्रिकेट टीम सीमित ओवरों की सीरीज खेलने के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करेगी. 23 जून से टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत होगी. इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके अलावा भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 मुकाबला भी खेलना है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच एक अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेला जाएगा. 23 जून से शुरू होने वाला ये दौरा 9 जुलाई तक चलेगा.
इस दौरान पहले दो वनडे मैच पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेले जाएंगे. तीसरा और चौथा वनडे मैच एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं आखिरी वनडे जमैका के सबीना पार्क में खेला जाएगा. इसके अलावा एक मात्र टी-20 मैच भी जमैका के सबीना पार्क में खेला जाएगा.
पांच वनडे में 23 जून को पहला, 25 जून को दूसरा, 30 जून को तीसरा, 2 जुलाई को चौथा और 6 जुलाई को पांचवा और आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा. वहीं 9 जुलाई को एक मात्र टी-20 मैच खेला जाना है. बता दें कि इससे पहले भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. जो कि एक जून से 18 जून तक चलेगी.