नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में पहला क्वालिफायर मुकाबला मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में पुणे ने मुंबई को 20 रनों से मात दी और आईपीएल के दसवें सीजन के फाइनल में जगह बना ली. धोनी ने इस मैच में शानदार पारी खेलते हुए सिर्फ 5 छक्के जड़े जो कि मुंबई की टीम के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा पर भी भारी पड़ गए.
आखिरी ओवर में महेंद्र सिंह धोनी ने कमाल दिखाया और बल्ले से ताबड़तोड़ छक्कों की बरसात ही कर दी. धोनी ने 26 गेंदों पर शानदार 5 छक्कों की मदद से 40 रन की नाबाद पारी खेली. धोनी जब छक्के लगा रहे थे तो एक मौका ऐसा भी आया जब उनके छक्के के चक्कर में रोहित शर्मा मैदान पर ही गिर पड़े.
19वें ओवर में गेंदबाज मिचेल मैक्लेनेघन की गेंद पर धोनी ने गगनचुंबी शॉट खेला. एक वक्त तो ऐसा लगा कि गेंद लॉन्गऑन पर खड़े कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में चली जाएगी. लेकिन जैसे ही रोहित ने कैच लपकने के लिए आए तो गेंद उनके ऊपर से निकल गई और वो कैच लेने के चक्कर में बाउंड्री से बाहर पुणे के डगआउट में गिर गए. इसके बाद पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ और दूसरे खिलाड़ियों ने उनको सहारा दिया और रोहित उठकर बैठ गए.
बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 162 रन बनाए. जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी.
ये इस सीजन में तीसरा मौका है जब मुंबई को पुणे के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. इससे पहले खेले गए दोनों लीग मुकाबलों में भी मुंबई के खिलाफ पुणे ने ही जीत दर्ज की थी. हालांकि हार के बावजूद मुंबई की टीम अभी फाइनल की दौड़ से बाहर नहीं हुई है और क्वालिफायर मुकाबले में अभी मुंबई को फाइनल में जाने का एक मौका और मिलेगा.