Advertisement
  • होम
  • खेल
  • टेस्ट में भी बेहतर प्रदर्शन करने पर रहेगा जोर: स्टार्क

टेस्ट में भी बेहतर प्रदर्शन करने पर रहेगा जोर: स्टार्क

आईसीसी विश्व कप-2015 के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने सफलता के इस क्रम को टेस्ट क्रिकेट में जारी रखने की इच्छा जताई है. बाएं हाथ के गेंदबाज स्टार्क विश्व कप टूर्नामेंट में आठ पारियों 22 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे. क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की वेबसाइट के अनुसार स्टार्क एकदिवसीय प्रारूप में मिली इस सफलता के क्रम को टेस्ट क्रिकेट में भी जारी रखना चाहते हैं.

Advertisement
  • March 30, 2015 1:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

मेलबर्न. आईसीसी विश्व कप-2015 के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने सफलता के इस क्रम को टेस्ट क्रिकेट में जारी रखने की इच्छा जताई है. बाएं हाथ के गेंदबाज स्टार्क विश्व कप टूर्नामेंट में आठ पारियों 22 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे. क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की वेबसाइट के अनुसार स्टार्क एकदिवसीय प्रारूप में मिली इस सफलता के क्रम को टेस्ट क्रिकेट में भी जारी रखना चाहते हैं.

वेबसाइट ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ के अनुसार स्टार्क ने सोमवार को कहा, “मैं अब टेस्ट क्रिकेट पर भी ध्यान देना चाहता हूं. मुझे लेकिन अभी भी उजली और लाल दोनों गेंदों के साथ अच्छा प्रदर्शन जारी रखने के लिए काफी मेहनत करनी है.” स्टार्क का प्रदर्शन एकदिवसीय में काफी सराहनीय रहा है और उन्होंने 41 मैचों में अब तक 18.33 की औसत से 83 विकेट हासिल कर लिए हैं.

स्टार्क इस दौरान काफी किफायती भी रहे हैं और 23.3 की औसत से रन लुटाए. एकदिवसीय में 1000 से ज्यादा गेंद डालने वाले गेंदबाजों में यह सबसे अच्छा औसत है. टेस्ट क्रिकेट में स्टार्क का प्रदर्शन जरूर ऊपर-नीचे होता रहा है और वह टीम का भी नियमित रूप से हिस्सा नहीं रहे. स्टार्क ने अब तक खेले 15 टेस्ट मैचों में 50 विकेट हासिल किए हैं. स्टार्क ने दिसंबर-2011 में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच खेला था.

IANS

Tags

Advertisement