Advertisement
  • होम
  • खेल
  • मुंबई इंडियंस के फैन हैं ये WWE के धाकड़ रेसलर

मुंबई इंडियंस के फैन हैं ये WWE के धाकड़ रेसलर

अक्सर ये देखा जाता है कि खिलाड़ी दूसरे खेलों के भी फैन होते हैं. ऐसा ही कुछ WWE के रेसलर के साथ ही देखने को मिला. WWE के रेसलर भी क्रिकेट के दीवाने हैं.

Advertisement
  • May 16, 2017 3:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: अक्सर ये देखा जाता है कि खिलाड़ी दूसरे खेलों के भी फैन होते हैं. ऐसा ही कुछ WWE के रेसलर के साथ देखने को मिला.  WWE के रेसलर भी क्रिकेट के दीवाने हैं.
 
WWE के पूर्व टैग टीम चैंपियन न्यू डे के कोफी किंग्सटन और बिग ई पिछले दिनों भारत दौरे पर आए थे. इस दौरान उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मैच भी देखा. इसके साथ ही उन्होंने IPL के कार्यक्रम एक्स्ट्रा इनिंग्स में हिस्सा भी लिया. एक्स्ट्रा इनिंग्स में दोनों रेसलर ने चीयरलीडर्स के साथ डांस भी किया. इन दोनों रेसलर की मस्ती देखकर पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री भी हैरान थे.
 
इस कार्यक्रम के दौरान जब दोनों रेसलर से आईपीएल में उनकी फेवरेट टीम के बारे में पूछा गया तो दोनों ही खिलाड़ियों ने मुंबई इंडियंस को अपनी पंसदीदा टीम बताया. दोनों ही खिलाड़ी ने टीम जर्सी में मुंबई को सपॉर्ट किया.
 
बता दें कि बिग ई और कोफी किंग्सटन स्पेशल गेस्ट के रूप में एक्सट्रा इनिंग्स कार्यक्रम का हिस्सा थे. इसके बाद गुजरात लॉयंस और मुंबई इंडियन्स के बीच मैच को पूरी मस्ती से देखा और मुंबई की टीम को चीयर किया.

Tags

Advertisement