Categories: खेल

MIvsRPS: धोनी का चला बल्ला, फाइनल में पहुंचने के लिए मुंबई को 163 रनों की दरकार

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में पहला क्वालिफायर मुकाबला मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 162 रन बनाए. जिसके साथ ही अब मुंबई को जीत के लिए 163 रनों की दरकार है.
वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई के मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले के लिए मुंबई ने पहले ही ओवर में पुणे को झटका दे दिया. 6 रनों के स्कोर पर मिशेल मैक्लेनेघन ने राहुल त्रिपाठी को बिना खाता खोले ही बोल्ड कर पैवेलियन वापस भेज दिया. मुंबई ने खेले शुरू होते ही आक्रामक रवैया अख्तियार कर लिया और दूसरे ही ओवर में पुणे को दूसरा झटका भी दे दिया. 9 रनों के स्कोर पर कप्तान स्टीव स्मिथ (1) को मलिंगा ने हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट करा दिया.
रहाणे-तिवारी ने संभाला
दो झटके लग जाने के बाद अजिंक्य रहाणे और मनोज तिवारी ने संभल कर बल्लेबाजी करते हुए पुणे की कमान संभाली. इस बीच रहाणे ने अर्धशतक भी ठोक दिया. लेकिन तीसरे विकेट के रूप में अपना विकेट गंवा बैठे. 89 रनों के स्कोर पर रहाणे कर्ण शर्मा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. 43 गेंदों पर रहाणे ने 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 56 रनों की पारी खेली. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की.
इसके बाद मनोज तिवारी और महेंद्र सिंह धोनी ने टीम का स्कोर बोर्ड आगे बढ़ाया. इस दौरान तिवारी ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. तिवारी ने 48 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 58 रनों की पारी खेली. आखिरी गेंद पर तिवारी चौथे विकेट के रूप में रन आउट हो गए. वहीं महेंद्र सिंह धोनी का भी इस मैच में बल्ला चला. धोनी ने 26 गेंदों पर 5 छक्कों की मदद से 40 रन की नाबाद पारी खेली.
लीग मुकाबलों में ये था हाल
लीग मुकाबलों में रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने 14 मैचों में 10 मैचों में जीत दर्ज की. जिसके कारण टीम के 20 अंकों के साथ टीम टॉप पर बनी हुई है. इसके बाद स्टीव स्मिथ की कप्तानी में पुणे की टीम ने 14 मैचों में 9 मैच जीते. इसके साथ ही पुणे की टीम 18 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर बनी हुई है. क्वालिफायर वन में जीतने वाली टीम को फाइनल की टिकट मिले जाएगी. हालांकि इस मैच में हारने वाली टीम भी इस सीजन से बाहर नहीं होगी. बल्कि उसे फाइनल में जाने का एक मौका और मिलेगी.
मुंबई इंडियंस-
रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल, लेंडल सिमंस, अंबाति रायडू, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, कर्ण शर्मा, मिशेल मैक्लेनेघन, लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह.
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स-
स्टीव स्मिथ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी, मनोज तिवारी, एमएस धोनी, डेनियल क्रिस्टियन, वॉशिंगटन सुंदर, लॉकी फर्ग्युसन, शर्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और एडम जाम्पा.
admin

Recent Posts

समय से पहले धनवान बना देंगे बुधवार को किए जाने वाले ये अचूक उपाय, कभी नहीं होगी पैसों की कमी

नई दिल्ली: धन की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए बुधवार का दिन विशेष…

5 minutes ago

राफेल नडाल ने टेनिस को कहा Goodbye, 22 ग्रैंड स्लैम किए अपने नाम

नई दिल्ली: राफेल नडाल ने टेनिस को कहा अलविदा. स्पेनिश टेनिस स्टार ने अपने करियर…

8 minutes ago

महाराष्ट्र में 9 बजे तक महज 6.61% वोटिंग, झारखंड में अब तक 12.71% मतदान

सुबह 9 बजे तक महाराष्ट्र में 6.61% मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 12.71% वोटिंग…

12 minutes ago

दिल्ली की जहरीली हवा में नहीं निकलेंगे सरकारी कर्मचारी, सरकार ने दिया वर्क फ्राम होम का निर्देश

प्रदूषण के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा बेहद खतरनाक हो गई है। इस बीच…

22 minutes ago

VIDEO: खतरनाक कोबरा को बच्चे की तरह नहला रही महिला, 2 सांप कर रहे अपनी बारी का इंतजार, देखें वीडियो

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा…

33 minutes ago

इन 7 राज्यों में तूफान के साथ कड़ाके की ठंड, जानें अगले 5 दिनों का हाल

नई दिल्ली: सर्दी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है, कहीं ठंड पड़ रही है, कहीं बारिश…

48 minutes ago