Categories: खेल

पहले क्वालिफायर में मुंबई ने जीता टॉस, गेंदबाजी का लिया फैसला

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में पहला क्वालिफायर मुकाबला मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए मुंबई ने टॉस जीता है.
रात 8 बजे से वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई के मैदान पर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. टॉस जीतकर मुंबई ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इसके साथ ही पुणे की टीम बल्लेबाजी करने पहले मैदान पर उतरेगी.
इस मुकाबले में दोनों टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. क्वालिफायर वन में जीतने वाली टीम को फाइनल की टिकट मिले जाएगी. जिसके कारण मैदान पर दर्शकों को रोमांचक मुकाबला भी देखने के मिल सकता है. हालांकि इस मैच में हारने वाली टीम भी इस सीजन से बाहर नहीं होगी. बल्कि उसे फाइनल में जाने का एक मौका और मिलेगी.
लीग मुकाबलों में मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन के बूते पहले पायदान पर रही. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने 14 मैचों में 10 मैचों में जीत दर्ज की. जिसके कारण टीम के 20 अंकों के साथ टीम टॉप पर बनी हुई है. इसके बाद दूसरे पायदान पर राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की टीम आती है. स्टीव स्मिथ की कप्तानी में पुणे की टीम ने 14 मैचों में 9 मैच जीते. इसके साथ ही पुणे की टीम 18 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर बनी हुई है.
लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि इससे पहले इस सीजन में दोनों टीमों के बीच खेले गए लीग मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने दोनों मुकाबलों में ही मुंबई पर जीत हासिल की है. जिसके बाद इस मैच में दोनों टीमों के बीच एक बार फिर घमासान देखने को मिल सकता है. दोनों लीग मुकाबले में हारने के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा पर भी टीम को जीत दिलवाने का दबाव देखा जा सकता है. इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के लिए पुणे के कप्तान स्मिथ एक बार फिर परेशानी बनकर सामने आ सकते हैं.
मुंबई की ताकत
रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई की टीम शानदार खेल से दर्शकों का दिल जीत चुकी है. मुंबई की ओर से नीतीश राणा, पार्थिव पटेल, कीरोन पोलार्ड और लेंडल सिमंस जैसे बल्लेबाज शानदार फॉर्म में है. जिसके सहारे टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर रही है और बड़े स्कोर को चेज करने में भी सफल साबित हो रही है. वहीं गेंदबाजी में टीम के पास हरभजन सिंह, लसिथ मलिंगा, हार्दिक पांड्या, क्रूनाल पांड्या जैसे गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
पुणे की ताकत
स्टीव स्मिथ की कप्तानी में पुणे की टीम में राहुल त्रिपाठी और बेन स्टोक्स रंग में आ चुके हैं और रनों की बरसात कर विरोधी खेमे में खलबली मचा रहे हैं. इनके ऊपर टीम को एक बड़े स्कोर की तरफ ले जाने का दारोमदार रहेगा. इसके साथ ही पुणे की बल्लेबाजी में मनोज तिवारी, अजिंक्य रहाणे से भी टीम को उम्मीदें हैं. वहीं गेंदबाजी में दीपक चाहर, बेन स्टोक्स, इमरान ताहिर और अशोक डिंडा कमाल दिखा सकते हैं.
बता दें कि इस क्वालिफायर 1 में दोनों टीमों में से जो जीतेगा वो सीधा फाइनल में जगह पक्की कर लेगा लेकिन हारने वाली टीम को एक मौका और मिलेगा. हारने वाली टीम क्वालिफायर 2 खेलेगी.
मुंबई इंडियंस-
रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल, लेंडल सिमंस, अंबाति रायडू, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, कर्ण शर्मा, मिचेल मैक्लेनेघन, लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह.
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स-
स्टीव स्मिथ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी, मनोज तिवारी, एमएस धोनी, डेनियल क्रिस्टियन, वॉशिंगटन सुंदर, लॉकी फर्ग्युसन, शर्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और एडम जाम्पा.
admin

Recent Posts

बंद करो इसे… I.N.D.I.A गठबंधन पर फारूक अब्दुल्ला का चौंकाने वाला बयान, कांग्रेस सन्न

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…

13 minutes ago

तुम्हारा पीरियड डेट क्या है ? हिरोइन के साथ काम करने से पहले पूछता है ये एक्टर, एक्ट्रेस बोली – वे बहुत…

अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…

32 minutes ago

केजरीवाल ने मोदी को लिखी चिट्ठी, कर दी ऐसी मांग शाह की बढ़ गई टेंशन

आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…

38 minutes ago

होटल की आड़ में चल रहे बार पर पुलिस ने की छापेमारी, अश्लील डांस करती दिखीं महिलाएं, मालिक सहित 21 लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…

44 minutes ago

OYO hotels की नई नीति पर फिरा पानी, अविवाहित जोड़ों ने एंट्री का निकाला तरीका, जानकर उड़ जाएंगे होश

होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…

45 minutes ago