नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 के लीग मुकाबले खत्म हो चुका है. इनमें किंग्स इलेवन पंजाब ने पांचवे पायदान पर रहकर दसवें सीजन के सफर का अंत किया. पंजाब का प्रदर्शन आखिरी लीग मैचों में सराहनीय रहा लेकिन टॉप 4 में टीम जगह नहीं बना पाई. हालांकि पंजाब के गेंदबाज ईशांत शर्मा इस सीजन को हर हाल में भुला देना चाहेंगे.
इस सीजन के शुरू होने से पहले ही ईशांत शर्मा सुर्खियों में बने हुए थे. दरअसल, आईपीएल के 10वें सीजन की नीलामी में उनका बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये था. जिसके कारण किसी भी फ्रैंचाइजी ने उन पर दांव नहीं खेला और ईशांत शर्मा बिना बिके ही रह गए.
इसके बाद आईपीएल शुरू होने से ठीक एक दिन पहले ईशांत को पंजाब ने खरीदा और टीम में जगह दी. मामला यहीं नही खत्म हुआ. इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान ने ईशांत पर निशाने साधते हुए कहा कि एक गेंदबाज को 24 गेंदें फेंकने के लिए 2 करोड़ रुपये क्यों मिलने चाहिए.
आईपीएल शुरू होने के बाद ईशांत ने पंजाब की और से 6 मैच खेले और फिसड्डी के गेंदबाज के रूप में सामने आए. आलम तो ये था कि ईशांत आईपीएल में एक विकेट लेने तक के लिए तरस गए. पूरे आईपीएल में ईशांत ने 18 ओवर गेंदबाजी की. इनमें उन्होंने 9.94 की इकॉनमी से 179 रन लुटाए और एक भी विकेट अपने नाम नहीं कर पाए.