Advertisement
  • होम
  • खेल
  • रोहित शर्मा को सता रहा है इस बात का डर !

रोहित शर्मा को सता रहा है इस बात का डर !

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में पहला क्वालिफायर मुकाबला मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच खेला जाएगा. रात 8 बजे से वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई के मैदान पर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी.

Advertisement
  • May 16, 2017 11:25 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में पहला क्वालिफायर मुकाबला मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच खेला जाएगा. रात 8 बजे से वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई के मैदान पर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. 
 
इस मुकाबले में दोनों टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. क्वालिफायर वन में जीतने वाली टीम को फाइनल की टिकट मिले जाएगी. जिसके कारण मैदान पर दर्शकों को रोमांचक मुकाबला भी देखने के मिल सकता है. हालांकि इस मैच में हारने वाली टीम भी इस सीजन से बाहर नहीं होगी. बल्कि उसे फाइनल में जाने का एक मौका और मिलेगी.
 
लीग मुकाबलों में मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन के बूते पहले पायदान पर रही. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने 14 मैचों में 10 मैचों में जीत दर्ज की. जिसके कारण टीम के 20 अंकों के साथ टीम टॉप पर बनी हुई है. इसके बाद दूसरे पायदान पर राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की टीम आती है. स्टीव स्मिथ की कप्तानी में पुणे की टीम ने 14 मैचों में 9 मैच जीते. इसके साथ ही पुणे की टीम 18 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर बनी हुई है.
 
डर !
लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि इससे पहले इस सीजन में दोनों टीमों के बीच खेले गए लीग मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने दोनों मुकाबलों में ही मुंबई पर जीत हासिल की है. जिसके बाद इस मैच में दोनों टीमों के बीच एक बार फिर घमासान देखने को मिल सकता है. दोनों लीग मुकाबले में हारने के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा पर भी टीम को जीत दिलवाने का दबाव देखा जा सकता है. इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के लिए पुणे के कप्तान स्मिथ एक बार फिर परेशानी बनकर सामने आ सकते हैं.
 
मुंबई की ताकत
रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई की टीम शानदार खेल से दर्शकों का दिल जीत चुकी है. मुंबई की ओर से नीतीश राणा, पार्थिव पटेल, कीरोन पोलार्ड और लेंडल सिमंस जैसे बल्लेबाज शानदार फॉर्म में है. जिसके सहारे टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर रही है और बड़े स्कोर को चेज करने में भी सफल साबित हो रही है. वहीं गेंदबाजी में टीम के पास हरभजन सिंह, लसिथ मलिंगा, हार्दिक पांड्या, क्रूनाल पांड्या जैसे गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
 
पुणे की ताकत
स्टीव स्मिथ की कप्तानी में पुणे की टीम में राहुल त्रिपाठी और बेन स्टोक्स रंग में आ चुके हैं और रनों की बरसात कर विरोधी खेमे में खलबली मचा रहे हैं. इनके ऊपर टीम को एक बड़े स्कोर की तरफ ले जाने का दारोमदार रहेगा. इसके साथ ही पुणे की बल्लेबाजी में मनोज तिवारी, अजिंक्य रहाणे से भी टीम को उम्मीदें हैं. वहीं गेंदबाजी में दीपक चाहर, बेन स्टोक्स, इमरान ताहिर और अशोक डिंडा कमाल दिखा सकते हैं.
 
बता दें कि इस क्वालिफायर 1 में दोनों टीमों में से जो जीतेगा वो सीधा फाइनल में जगह पक्की कर लेगा लेकिन हारने वाली टीम को एक मौका और मिलेगा. हारने वाली टीम क्वालिफायर 2 खेलेगी.

Tags

Advertisement