Categories: खेल

इन दो भारतीय क्रिकेटर्स ने कर दिया कारनामा, वनडे में बनाई 320 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों ने वनडे में नया इतिहास रच दिया है. दोनों खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका में खेली जा रही चतुष्कोणीय सीरीज में आयरलैंड के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए पहले विकेट के लिए 320 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की है.
आयरलैंड के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद भारत की ओर से दीप्ति शर्मा और पूनम राउत ने आयरलैंड के गेंदबाजों का दम ही निकाल कर रख दिया. आयरलैंड के गेंदबाज भारतीय टीम का पहला विकेट लेने तक के लिए तरस गए. दीप्ति और पूनम ने अपने बल्लेबाजी का लोहा मनवाते हुए महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिये सबसे बड़ी साझेदारी का नया रिकॉर्ड कायम किया है.
320 रनों की साझेदारी
दीप्ति और पूनम राउत ने पहले विकेट के लिए 320 रनों की साझेदारी की. महिला वनडे में ये ऐसा पहला मौका है जब किसी विकेट के लिए 300 से ज्यादा रनों की साझेदारी बनी हो. इससे पहले किसी भी विकेट के लिये सबसे बड़ी साझेदारी का रिकार्ड इंग्लैंड की सराह टेलर और कारोलिन एटकिन्सन के नाम था. जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2008 में लाड्र्स में पहले विकेट के लिए 268 रनों की साझेदारी निभायी थी.
वहीं भारत की तरफ से इससे पहले सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड रेशमा गांधी और मिताली राज के नाम पर था. जिन्होंने 1999 में आयरलैंड के खिलाफ ही मिल्टन केयन्स में पहले विकेट के लिए 258 रन की अटूट साझेदारी निभाई थी. इसके अलावा भारतीय महिला क्रिकेट में ये दूसरा मौका है जब दो बल्लेबाजों ने एक ही वनडे मैच में शतक जड़ दिए हों. इन दोनों से पहले मिल्टन केयन्स में खेले गये वनडे मुकाबले में रेशमा और मिताली ने ही शतक लगाए थे.
हालांकि आयरलैंड के मैच में दीप्ति दोहरा शतक लगाने से चूक गईं और 320 रनों के स्कोर पर पहले विकेट के रूप में अपना विकेट गंवा बैठी. दीप्ति ने 160 गेंदों पर 27 चौके और 2 छक्कों की बदौलत 188 रनों की शानदारी पारी खेली. दीप्ति सिर्फ 12 रनों से ही दोहरा शतक लगाने से चूक गई.  यह पहला ऐसा मौका है जब कोई भारतीय महिला बल्लेबाज ने 150 रन के स्कोर को पार करने में सफलता हासिल की है.
दूसरा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
इसके साथ ही दीप्ति का स्कोर ओवरऑल महिला वनडे में दूसरा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है. सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वालों लिस्ट में पहले पायदान पर आस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क हैं. उन्होंने 1997 में डेनमार्क के खिलाफ मुंबई में नाबाद 229 रन बनाये थे. दूसरी तऱफ पूनम रीटायर्ड आउट हो गई. पूनम ने 116 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 109 रन ही बना पाई.
बता दें कि इस मैच में भारत ने 50 ओवर में 3 विकेट खोकर 358 रन बनाए. ये टीम इंडिया का वनडे में सर्वोच्च स्कोर भी है. पहली बार भारतीय टीम ने 300 रन के आंकड़े को पार किया है.  जिसके जवाब में आयरलैंड की पूरी टीम 40 ओवर में 109 रन बनाकर ही सिमट गई.
admin

Recent Posts

शाहरुख खान ने कराया था दंगा, ओवैसी की पार्टी ने खोला सच! राजनीति में दिखेगा बड़ा भूचाल

दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं.…

1 minute ago

तालिबान ने खाई पाकिस्तान का नामो-निशान मिटाने की कसम! जल्द ही करेगा ‘महा अटैक’

पाकिस्तान के अधिकारियों ने बताया कि पाक वायुसेना ने अफगानिस्तान के पकटिका प्रांत के पहाड़ी…

18 minutes ago

योगी आदियनाथ के राज में फिर हुआ एनकाउंटर, खत्म हुई 3 गुंडों की कहानी! पढ़ें पूरी दास्तान

यूपी के पीलीभीत में मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकियों के शव ले जा रही…

32 minutes ago

बिहार में BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

बिहार के पटना में प्रदर्शन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है.…

1 hour ago

बिहार के नए राज्यपाल मो. आरिफ के साथ तालमेल बिठा पाएंगे CM नीतीश कुमार ?

नए राजपाल मोहम्मद आरिफ खान के बिहार आने से अब राजनीती का बाजार भी से…

1 hour ago

पुतिन ने क्रिसमस पर भी जेलेंस्की को नहीं बक्शा! यूक्रेन पर दागीं अंधाधुंध मिसाइलें

रूस के हमले के बाद यूक्रेन का खार्कीव शहर धुआं-धुआं नजर आ रहा है। खार्कीव…

1 hour ago