नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में लीग मुकाबले खत्म हो चुके हैं. अब इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाली 4 टीमें प्लेऑफ में एक दूसरे का सामना करेंगी. वहीं इन टीमों के कप्तान भी इस सीजन में बल्ले से अपना जलवा बिखेर रहे हैं.
आईपीएल के टॉप स्कोरर बल्लेबाजों की बात की जाए तो टॉप 4 टीमों के कप्तानों में से तीन कप्तान ऐसे हैं जिन्होंने अपने बल्ले से खूब कमाल दिखाया है. तीन टीमों के कप्तान टॉप स्कोरर की लिस्ट में टॉप 5 पर बने हुए हैं.
टॉप पर वार्नर
लीग मुकाबले खत्म होने के बाद इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में तीसरे पायदान की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर सबसे टॉप पर हैं. वार्नर ने 13 मुकाबले खेलकर 604 रन बनाए हैं. इसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक भी शामिल हैं. इसके साथ ही वार्नर औरेंज कैप पर भी कब्जा जमाए हुए हैं.
इसके बाद तीसरे पायदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर बने हुए हैं. गंभीर ने 14 मुकाबले खेलकर 454 रन बनाए हैं. इनमें गंभीर ने 4 अर्धशतक भी लगाए हैं. कोलकाता की टीम टॉप 4 में चौथे पायदान पर बनी हुई है.
तीसरे नंबर पर राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के कप्तान स्टीव स्मिथ का नंबर आता है. जिन्होंने इस सीजन में 13 मुकाबले खेले हैं और 2 अर्धशतक के बदौलत 420 रन बनाए हैं. पुणे की टीम इस सीजन में दूसरे नंबर की टीम है.
रोहित शर्मा टॉप 20 में भी नहीं
वहीं इस सीजन में शानदार खेल दिखाने वाली टीम मुंबई इंडियंस टॉप टीम बनकर उभरी है. लेकिन मुंबई के कप्तान इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में टॉप 20 बल्लेबाजों में भी नहीं हैं जो कि काफी हैरान कर देने वाला है. रोहित शर्मा इस लिस्ट में 3 अर्धशतक के साथ 23वें पायदान पर बने हुए हैं. 14 मैच खेलने वाले रोहित सिर्फ 282 रन ही बना पाए.