नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. अब टॉप 4 टीमें इस सीजन के फाइनल में पहुंचने के लिए एक खास पैतरा अपना सकती हैं.
किसी भी मैच में टॉस काफी महत्वपूर्ण रहता है. आईपीएल के इस सीजन में भी टॉस की भूमिका काफी अहम दिखाई दी है. इस सीजन में देखा गया कि जो भी टीम टॉस जीतती है वो एक खास पैंतरा जरूर अपनाती है. ये खास पैंतरा है टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनने का.
इस सीजन में यह देखा गया की टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेती. इसके पीछे हर टीम की ये रणनीति रही कि विरोधी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया जाए और जल्दी विकेट झटक कर टीम पर दबाव बनाया जाए.
इससे टीम कम स्कोर पर ही रुक जाएगी. इसके बाद जब टॉस जीतने वाली टीम उस स्कोर का पीछा करने आए तो आसानी से चेज कर सके. ज्यादातर मौकों पर टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला फायदेमंद साबित हुआ है.
आईपीएल के दसवें सीजन के लीग मुकाबले अब खत्म हो चुके हैं. जिसके बाद अब खिताबी जंग तक जो भी टीम टॉस जीतती है वो ये पैंतरा जरूर काम में ले सकती है.