नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 के लीग मुकाबलों के बाद अब फाइनल की जंग और भी रोमांचक होने वाली है. फाइनल तक पहुंचने के लिए टॉप 4 टीमों को एक दूसरी से कड़ी टक्कर मिल सकती है.
लीग मुकाबलों के बाद मुंबई इंडियंस, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स टॉप 4 टीमों के रूपों में सामने आई हैं. अब फाइनल में जाने के लिए चारों टीमों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी. प्लेऑफ में अब इस टीमों की एक छोटी सी भी चूक सीजन में टीम को बाहर का रास्ता दिखा सकती है. वहीं फाइनल तक जाने के लिए आईपीएल में क्वालिफायर और एलिमिनेटर मैचों को पार कर फाइनल तक पहुंचा जा सकता है.
क्वालिफायर 1
ये चार टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. अब प्लेऑफ में पहला मुकाबला 16 मई को मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच खेला जाएगा. इस क्वालिफायर 1 में दोनों टीमों में से जो जीतेगा वो सीधा फाइनल में जगह पक्की कर लेगा लेकिन हारने वाली टीम को एक मौका और मिलेगा. हारने वाली टीम क्वालिफायर 2 खेलेगी.
एलिमिनेटर
इसके बाद 17 मई को एलिमिनेटर खेला जाएगा. जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत होगी. इस मैच में जो टीम हारेगी वो खिताबी दौड़ से बाहर हो जाएगी. हालांकि जीतने वाली टीम भी फाइनल में नहीं पहुंचेगी. जीतने वाली टीम को पहले क्वालिफायर 2 में क्वालिफायर 1 में हारने वाली टीम से सामना करना होगी.
क्वालिफायर 2
इसके बाद 19 मई को क्वालिफायर 1 में हारने वाली टीम और एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम क्वालिफायर 2 में आमने-सामने होगीं. इस मैच में जीतने वाली टीम क्वालिफायर 1 में जीतने वाली टीम से 21 को मई को फाइनल मुकाबला खेलेगी.