Advertisement
  • होम
  • खेल
  • T20 क्रिकेट में धोनी के नाम दर्ज हुआ एक और रिकॉर्ड

T20 क्रिकेट में धोनी के नाम दर्ज हुआ एक और रिकॉर्ड

राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेले गए मैच में धोनी तीन कैच लपक कर विकेट के पीछे सर्वाधिक 124 कैच लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

Advertisement
  • May 14, 2017 6:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टी20 में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. IPL के सीजन 10 में शुक्रवार को राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेले गए मैच में धोनी तीन कैच लपक कर विकेट के पीछे सर्वाधिक 124 कैच लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
 
इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा के नाम दर्ज था. संगाकारा 123 कैच के साथ धोनी के बाद अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं. आपको बता दें कि धोनी का ये रिकॉर्ड केवल टी20 में है.
 
वनडे टीम में भी धोनी दुनिया के तीसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम कुल 567 कैच लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. इस सूची में धोनी से आगे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीप गिलक्रिस्ट दूसरे 813 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. जबकि साउथ अप्रीका के मार्क बाउचर 952 विकेट के साथ पहले स्थान पर हैं.
 
 
वनडे में चौथे स्थान पर धोनी
वनडे में कुल कैच की बात करे तो क्रिकेट जगत में धोनी का नाम चौथे नंबर पर आता है. धोनी इस सूची में 269 विकेट लेकर चौथे नंबर पर है. जबकि 417 कैच लेकर एडम गिलक्रिस्ट पहले स्थान पर हैं. दूसरे नंबर पर मार्क बाउचर जिनके नाम 402 कैच लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. तीसने नंबर पर कुमार संगाकारा है जो 383 कैच पकड़े हुए हैं. 

Tags

Advertisement