नई दिल्ली: अगले महीने इंग्लैंड में होनी वाली चैंपियंस ट्रॉफी में विजेता टीम को ICC ने जीत से पहले ही बड़ा तोहफा दे दिया है. आईसीसी ने इस साल की चैंपियंस ट्रॉफी की इनामी राशि में 5 लाख डॉलर की बढोतरी कर इसे 45 लाख डॉलर कर दी है.
जिसमें टूर्नामेंट की चैंपियंस टीम को 22 लाख डॉलर की राशि दी इनाम के रूप में दी जाएगी. आईसीसी ने घोषणा करते हुए कहा कि इंग्लैंड व वेल्स में 1 से 18 जून तक होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की राशि में बढोतरी कर दी गई है. इसमें हिस्सा लेने वाली 8 टीमों में उप चैंपियंस टीम को 11 लाख डॉलर इनाम के रुप में मिलेंगे.
जबकि सेमिफाइनल में पहुंचने वाली अन्य दो टीमों को 450,000 डॉलर मिलेंगे. जबकि प्रत्येक ग्रुप में तीसरे पायदान पर रहने वाली टीम को 90,000 डॉलर और ग्रुप के अंतिम स्थान पर रहने वाली टीम को 60,000 डॉलर मिलेंगे. आपको बता दें कि इससे पहले आईसीसी ने चैंपियंस टीम के लिए इनामी राशि 40 लाख डॉलर रखी थी. लेकिन 2013 के बाद 2017 में इस राशि को बढ़ा दिया गया है.
पूर्व चैंपियन है भारत
भारतीय क्रिकेट टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुकी है. उस समय भारतीय टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को 5 रनों से हराया था. बारिश के कारण मैच के ओवरों में कटौती कर 20-20 ओवर का कर दिया गया था. मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 129 रन बनाए थे जबकि जवाब में इंग्लैंड की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 124 रन ही बना सकी.