Advertisement
  • होम
  • खेल
  • जब क्रिकेट के शुरुआती करियर में बिग बी की फिल्म के सेट पर पहुंच गए थे धोनी

जब क्रिकेट के शुरुआती करियर में बिग बी की फिल्म के सेट पर पहुंच गए थे धोनी

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें संस्करण की 'एक्स्ट्रा इनिंग्स' क्रिकेटर्स से जुड़े कई बाते लोगों के सामने रखी

Advertisement
  • May 14, 2017 3:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें संस्करण की ‘एक्स्ट्रा इनिंग्स’ क्रिकेटर्स से जुड़े कई बाते लोगों के सामने रखी. अपनी आगामी फिल्म सरकार-3 के प्रमोशन के साथ-साथ अमिताभ ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह से जुड़ा वाकया बताते हुए कहा कि धोनी 2003 में फिल्म बागबान के सेट पर गए थे.
 
धोनी को सेट पर देख फिल्म की पूरी कास्ट और अन्य सदस्य उनकी उपस्थिति से विस्मित हो उठे. बिग बी धोनी के साथ-साथ कपिल देव और सुनील गावस्कर के साथ हुई मुलाकात की कुछ बातें लोगों को बताई. आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर भी इन पलों को साझा किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में सचिन तेंदुलकर के साथ-साथ धोनी और आज के युवा क्रिकेट खिलाड़ी पिच पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. 
 
याद किया दोस्ताना मैच
अमिताभ बच्चने ने क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ खेले गए दोस्ताना मैच का भी जिक्र किया है. अमिताभ ने बताया है कि उन्होंने बड़ी देर बाद स्पिन गेंदबाज वीनू मांकड को पहचाना. जिनका की निधन हो चुका है.
 
अमिताभ ने कहा है कि भारतीय टीम के साथ फिल्म जगत कई चैरिटी मैच खेलता था. उसी दौरान एक मैच में गेंदबाजी के दौरान अंपायर ने मुझे अच्छी गेंदबाजी करने के बारे में कुछ बातें बताई, मैं उन्हें अजीब तरह से देख रहा था और सोच रहा था कि वो मुझे गेंदबाजी करने के बारे में क्यों बता रहे हैं? लेकिन में पता चला कि वह अंपायर दिग्गज क्रिकेटर मांकड़ थे.

Tags

Advertisement