दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में आखिरी लीग मुकाबला यानी 56वां मैच दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने टॉस जीता है.
रात 8 बजे से फिरोज शाह कोटला ग्राउंड, दिल्ली के मैदान पर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी. टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही दिल्ली की टीम पहले गेंदबाजी करने मैदान पर उतरेगी.
इस सीजन में दोनों टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं. ये मैच दोनों टीमों का आखिरी मैच होने वाला है. इस सीजन में दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली को मात दी थी. जिसके बाद अब दोनों टीमें ही जीत के साथ इस सीजन का सफर खत्म करना चाहेंगी.
अभी तक खेले गए 13 मुकाबलों में दिल्ली की टीम ने 6 मैचों में जीत दर्ज की है तो वहीं 7 मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा है. दिल्ली की टीम 12 अंकों के साथ अंकतालिका में छठे पायदान पर बनी हुई है.
वहीं आरसीबी इस सीजन की सबसे फिसड्डी टीम साबित हुई है. आरसीबी ने अभी तक खेले 13 मुकाबले में सिर्फ 2 मैचों में जीत दर्ज की है तो वहीं 10 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है. इसके साथ ही आरसीबी का एक मुकाबला रद्द भी हो चुका है. आरसीबी अंकतालिका में 5 अंकों के साथ आखिरी पायदान यानी आठवें स्थान पर बनी हुई है.
दिल्ली डेयरडेविल्स-
जहीर खान (कप्तान), संजू सैमसन, करुण नायर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, मार्लन सैमुअल्स, कोरी एंडरसन, पैट कमिंस, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी और शाहबाज नदीम.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर-
विराट कोहली (कप्तान), क्रिस गेल, विष्णु विनोद, ट्रेविस हेड, केदार जाधव, शेन वॉटसन, सचिन बेबी, पवन नेगी, हर्षल पटेल, आवेश खान और युजवेंद्र चहल.