Categories: खेल

RPSvsKXIP: पुणे के आगे 73 रनों पर ही सिमटी पंजाब

पुणे: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 55वां मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर आई पंजाब की टीम पुणे की गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सकी और 15.5 ओवर में 73 रनों पर ही सिमट गई. इसके साथ ही पुणे की टीम को जीत के लिए 74 रनों का टारगेट मिला है.
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल स्टेडियम, पुणे के मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले के लिए पुणे ने खेल शुरू होते ही पहले ही गेंद पर पंजाब को पहला झटका दे दिया. ओपनर मार्टिन गुप्टिल को बिना खाता खोले ही उनादकट ने मनोज तिवारी के हाथों कैच आउट कराकर पैवेलियन वापस भेजा दिया.
पहली गेंद पर विकेट लेने के बाद पुणे ने अपने मनसूबे जाहिर कर दिए थे. जल्द ही 19 रनों के स्कोर पर शॉर्न मार्श (10) स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट कर शार्दुल ठाकुर ने चलता किया. 24 रनों के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में इयोन मोर्गन (4) को उनादकट ने रन आउट कर दिया और टीम को तीसरी सफलता भी दिया.
शार्दुल ठाकुर ने दिए झटके
पंजाब के विकेटों की झड़ी यहीं नहीं रुकी. शार्दुल ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने ओवर में पंजाब के दो और विकेट झटक कर पंजाबी की कमर ही तोड़कर रख दी. 31 रनों के स्कोर पर पहले राहुल तेवतिया (4) को उनादकट के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया. इसके बाद 32 रनों के स्कोर पर कप्तान ग्लेन मैक्सवेल को बिना खाता खोले ही अपना अगला शिकार बना लिया और अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कराकर पैवेलियन वापस भेज दिया.
अभी टीम का स्कोर 50 रन पार ही हुआ था कि पंजाब का छठा विकेट भी गिर गया. 51 रनों के स्कोर पर डेनियल क्रिस्टियन की गेंद पर साहा (13) धोनी को कैच दे बैठे. 62 रनों के स्कोर पर क्रिस्टियन ने अक्सर पटेल (22) को भी अपना शिकार बना लिया और सातवें विकेट के रूप में धोनी के हाथों कैच आउट करा दिया. 69 रनों के स्कोर पर पंजाब को सातवां झटका लगते हुए उनादकट ने स्वप्निल (10) को धोनी के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया.
सिमटी टीम
इसके बाद एडम जाम्पा ने पंजाब की टीम के आखिरी 2 विकेट लेकर पूरी टीम को ही समेट कर रख दिया. 71 रनों के स्कोर पर पहले इशांत शर्मा को स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया और आखिरी विकेट के रूप में 73 रनों के स्कोर पर मोहित शर्मा को क्रिस्टियन के हाथों कैच आउट करा दिया.
अंकतालिका में दोनों टीम
पुणे की टीम ने इस सीजन में 13 मुकाबले खेले हैं. इनमें से 8 मैचों में टीम को जीत हासिल हुई है. इसके साथ ही 5 मैचों में टीम को हार का सामना भी करना पड़ा है. पुणे की टीम फिलहाल 16 अंकों के साथ चौथे पायदान पर बनी हुई है. दूसरी तरफ 13 मैच खेल चुकी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 7 मैचों में जीत दर्ज की है तो वहीं 6 मैचों में टीम को हार का मुंह भी देखना पड़ा है. पंजाब की टीम फिलहाल 14 अंकों के साथ पांचवे पायदान पर बनी हुई है.
रनरेट से होगा फैसला
दोनों टीमें इस मुकाबले को जीत कर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी. अब अगर इस मैच में पुणे के खिलाफ पंजाब जीत जाती है तो दोनों टीमों के ही 16-16 अंक हो जाएंगे. जिसके बाद प्लेऑफ में जाने के लिए जिस टीम की रनरेट ज्यादा होगी उसको प्लेऑफ में जाने का टिकट मिलेगी. रन रेट के मामले में पंजाब की टीम पुणे से कहीं आगे है. पुणे की रन रेट अभी तक जहां -0.083 है तो वहीं पंजाब की रन रेट +0.296 है. इससे पंजाब की जीत के बाद रन रेट के आधार पर पंजाब को प्लेऑफ का टिकट मिल जाएगा. पंजाब हारती है तो पुणे प्लेऑफ खेलेगी.
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स-
स्टीव स्मिथ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी, मनोज तिवारी, बेन स्टोक्स, एमएस धोनी, डेनियल क्रिस्टियन, वॉशिंगटन सुंदर, शर्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और एडम जाम्पा.
किंग्स इलेवन पंजाब-
ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, ऋद्धिमान साहा, शॉन मार्श, ऑइन मॉर्गन, अक्षर पटेल, राहुल तेवतिया, स्वप्निल सिंह, मोहित शर्मा, इशांत शर्मा और संदीप शर्मा.
admin

Recent Posts

वो घर नहीं यादें थीं…, लॉस एंजिल्स आग में जलकर खा हुआ पेरिस हिल्टन का घर तो रो पड़ी अभिनेत्री

कैलिफोर्निया के इतिहास की यह दूसरी सबसे विनाशकारी आग बताया जा रहा। 2900 एकड़ के…

32 minutes ago

मां के जाने के बाद कितने अकेले हो गए पीएम मोदी, अब किसी को नहीं करते फोन!

पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में कहा कि जब वो बहुत खुश होते थे तो अपनी…

37 minutes ago

जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा का टीजर रिलीज, डार्क सीक्रेट्स होगा खुलासा

'लवयापा ' का मजेदार ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, जो जेन-जेड के लिए आधुनिक…

45 minutes ago

इस देश की शह पर पाकिस्तान को तबाह कर रहा टीटीपी, iTV सर्वे में लोग बोले- पूरी तरह नाकाम हुए शहबाज!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना के 18 लड़ाकों को किडनैप…

48 minutes ago

अगर गठबंधन टूटा तो फिर कभी नहीं होगा! उद्धव की शिवसेना ने कांग्रेस को धमकाया

संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस के ऐसा कहने के बाद हम अपने-अपने रास्ते चुन…

58 minutes ago

रवि अश्विन ने बताया ऋषभ पंत के शतक बनाने का मजेदार तरीका, पढ़े पूरी खबर

Ravi Ashwin: रवि अश्विन का मानना है कि ऋषभ पंत हर मैच में शतक बना…

58 minutes ago