KKRvsMI: मुंबई की धमाकेदार जीत, कोलकाता को दी मात

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 54वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है.

Advertisement
KKRvsMI: मुंबई की धमाकेदार जीत, कोलकाता को दी मात

Admin

  • May 13, 2017 5:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 54वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने कोलकाता को 9 रनों से मात दी. 
 
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 173 रन बनाए हैं. जिसके जवाब में कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 164 रन बना लिए हैं.
 
 
खाता भी नहीं खोल पाए सुनील नरेन
ईडन गार्डन, कोलकाता के मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में कोलकाता का खाता भी नहीं खुला था कि पहले ही ओवर में टीम के धाकड़ बल्लेबाज सुनील नरेन साउथी का शिकार बन बैठे और हार्दिक पांड्या को कैच थमा बैठे. 41 रनों के स्कोर पर कोलकाता को दूसरा झटका भी लग गया और कप्तान गौतम गंभीर चलते बने. गंभीर (21) मिशेल जॉनसन की गेंद पर कर्ण शर्मा को कैच दे बैठे.
 
आधी टीम लौटी पैवेलियन
53 रनों के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में रॉबिन उथप्पा भी सस्ते में आउट हो गए. उथप्पा 2 रन बनाकर कर्ण शर्मा की गेंद पर रोहित शर्मा को कैच दे बैठे. 53 रनों के स्कोर पर ही विनय कुमार ने क्रिस लिन को भी चलता किया. लिन (26) सब फील्डर सुचिथ को कैच देकर पैवेलियन लौट गए. पांचवे विकेट के रूप में यूसुफ पठान भी चलते बने. पठान विनय कुमार की गेंद पर हार्दिक पांड्या को कैच देकर चलते बने.
 
आखिर में उमेश यादव (4) और टैंट बोल्ट (5) नाबाद रहे लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.
 
गिरे विकेट
128 रनों के स्कोर पर कोलिन डे ग्रैंडहोम भी अपना विकेट गंवा बैठे और छठे विकेट के रूप में हार्दिक पांड्या का शिकार बन गए. हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर कमाल दिखात हुए 149 रनों के स्कोर पर मनीष पांडे को सब फील्डर सुचिथ के हाथों कैच आउट करा दिया. आठवें विकेट के रूप में 158 रनों के स्कोर पर कुलदीप यादव भी चलते बने. यादव (16) को साउथी ने रायडू के हाथों कैच आउट करा दिया.
 
कोलकाता नाइट राइडर्स-
गौतम गंभीर (कप्तान), सुनील नरेन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडे, कोलिन डे ग्रैंडहोम, यूसुफ पठान, उमेश यादव, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप यादव और अंकित राजपूत.
 
मुंबई इंडियंस-
रोहित शर्मा (कप्तान), लेंडन सिमंस, अंबाति राय़डू, कीरोन पोलार्ड, सौरभ तिवारी, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, कर्ण शर्मा, विनय कुमार, टिम साउदी और मिशेल जॉनसन.

Tags

Advertisement