नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में प्लऑफ की जंग और भी रोमांचक हो चुकी है. मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद जहां पुख्ता तरीके से प्लेऑफ में पहुंच चुके हैं तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स भी अपनी जगह प्लेऑफ के लिए पक्की कर चुकी है. लेकिन अब पंजाब और पुणे की टीम में से एक टीम और प्लेऑफ के लिए आनी बाकी है.
कोटला के मैदान पर राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को दिल्ली डेयरडेविल्स से मिली हार ने आईपीएल की प्लऑफ की पहेली को उलझा दिया है. इससे पुणे के लिए आसान दिख रही प्ले ऑफ की राह अब थोड़ी मुश्किल हो गई है.
गुजरात लायंस के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत दर्ज कर प्ले ऑफ का टिकट हासिल कर लिया. ऐसे में कल यानी रविवार को पुणे और पंजाब के बीच खेला जाने वाला मैच काफी अहम होने वाला है. क्योंकि इनमें से जो भी टीम जीतेगी वो टीम प्ले ऑफ के लिए अपनी जगह पक्की कर लेगी.
अब किंग्स इलेवन पंजाब और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच मुकाबला नॉक आउट जैसा होगा. जो टीम जीती उसे प्लेऑफ का टिकट मिल जाएगा. अगर मैच किसी वजह से नहीं खेला जाता है या रद्द हो जाता है तो पुणे की टीम प्लेऑफ में खेलेगी.
अंकतालिका में यहां है दोनों टीम
पुणे की टीम ने इस सीजन में 13 मुकाबले खेले हैं. इनमें से 8 मैचों में टीम को जीत हासिल हुई है. इसके साथ ही 5 मैचों में टीम को हार का सामना भी करना पड़ा है. पुणे की टीम फिलहाल 16 अंकों के साथ चौथे पायदान पर बनी हुई है. दूसरी तरफ 13 मैच खेल चुकी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 7 मैचों में जीत दर्ज की है तो वहीं 6 मैचों में टीम को हार का मुंह भी देखना पड़ा है. पंजाब की टीम फिलहाल 14 अंकों के साथ पांचवे पायदान पर बनी हुई है.
रनरेट से होगा फैसला
अब अगर इस मैच में पुणे के खिलाफ पंजाब जीत जाती है तो दोनों टीमों के ही 16-16 अंक हो जाएंगे. जिसके बाद प्लेऑफ में जाने के लिए जिस टीम की रनरेट ज्यादा होगी उसको प्लेऑफ में जाने का टिकट मिलेगी. रन रेट के मामले में पंजाब की टीम पुणे से कहीं आगे है. पुणे की रन रेट अभी तक जहां -0.083 है तो वहीं पंजाब की रन रेट +0.296 है. इससे पंजाब की जीत के बाद रन रेट के आधार पर पंजाब को प्लेऑफ का टिकट मिल जाएगा. पंजाब हारती है तो पुणे प्लेऑफ खेलेगी.