मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 54वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 173 रन बनाए हैं. जिसके साथ ही अब कोलकाता को जीत के लिए 174 रनों की दरकार है.
ईडन गार्डन, कोलकाता के मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में टॉस होने से पहले ही बारिश ने खलल डाल दी थी. जिसके कारण मैच 8 बजे की बजाय रात 8:30 बजे शुरू हुआ. कोलकाता ने मुंबई को 12 रनों के स्कोर पर पहला झटका दे दिया. ट्रेंट बोल्ट लेंडन सिमंस को बिना खाता खोले ही नरेन के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया.
सौरभ तिवारी का अर्धशतक
69 रनों के स्कोर पर मुंबई को कप्तान रोहित शर्मा के रूप में दूसरा झटका भी लग गया. अंकित राजपूत ने रोहित शर्मा (27) को एलबीडब्ल्यू आउट कर चलता किया. एक छोर से मुंबई के लिए रन बरसा रहे सौरभ तिवारी को रन आउट कर उमेश यादव ने उनकी पारी पर लगाम लगाई. 130 रनों के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में तिवारी चलते बने. तिवारी ने 43 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 52 रनों की पारी खेली.
अंबाति रायडू की शानदार पारी
168 रनों के स्कोर पर मुंबई को चौथा झटका भी लग गया. मुंबई के लिए अंबाति राय़डू भी रन बरसाए जा रहे थे लेकिन चौथे विकेट के रूप में चलते बने. कुलदीप यादव की गेंद पर उथप्पा ने अंबाति राय़डू को स्टंप आउट किया. रायडू ने शानदार खेल दिखाते हुए 37 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 63 रनों की पारी खेली.
170 रनों के स्कोर पर कीरोन पोलार्ड बोल्ट की गेंद पर पठान को कैच दे बैठे और पांचवे विकेट के रूप में चलते बने.
तीसरे पायदान पर कोलकाता
कोलकाता की टीम ने अभी तक सीजन में खेले गए 13 मुकाबले में से 8 में जीत दर्ज की है तो वहीं 5 मैचों में टीम को हार का सामना भी करना पड़ा है. कोलकाता की टीम फिलहाल 16 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे पायदान पर बनी हुई है.
टॉप पर मुंबई
दूसरी तरफ मुंबई की टीम ने अभी तक 9 मैचों में जीत दर्ज की है तो वहीं सिर्फ 4 मैचों में ही टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है. मुंबई की टीम इस सीजन में 18 अंकों के साथ अंकतालिका में टॉप पर बनी हुई है.
कोलकाता नाइट राइडर्स-
गौतम गंभीर (कप्तान), सुनील नरेन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडे, कोलिन डे ग्रैंडहोम, यूसुफ पठान, उमेश यादव, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप यादव और अंकित राजपूत.
मुंबई इंडियंस-
रोहित शर्मा (कप्तान), लेंडन सिमंस, अंबाति राय़डू, कीरोन पोलार्ड, सौरभ तिवारी, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, कर्ण शर्मा, विनय कुमार, टिम साउदी और मिशेल जॉनसन.