Advertisement
  • होम
  • खेल
  • बजरंग पूनिया ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

बजरंग पूनिया ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में शानिवार को चौथे दिन भारत के खाते में गोल्ड मेडल भी आ गया. भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने शानदार खेल दिखाते हुए भारत की झोली में इस साल का पहला गोल्ड डाल दिया है.

Advertisement
  • May 13, 2017 2:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में शानिवार को चौथे दिन भारत के खाते में गोल्ड मेडल भी आ गया. भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने शानदार खेल दिखाते हुए भारत की झोली में इस साल का पहला गोल्ड डाल दिया है.
 
फाइनल मुकाबले में बजरंग ने अपने 65 KG वजन वर्ग में कोरिया के ली सैंग-चुल को मात दी और गोल्ड पर कब्जा कर लिया. इस मुकाबले में बजरंग ने शुरुआत से ही ली पर अपना दबदबा बनाए रखा और आखिर में ली को 6-2 से शिकस्त दे दी.
 
इससे पहले सेमीफाइनल दौर में शानदार प्रदर्शन करते हुए बजरंग ने अपने 65 KG वजन वर्ग में कुकगवांग किम को मात दी. कड़े मुकाबले के बीच बजरंग ने किम को 3-2 से हराकर फाइनल में जगह पक्की की थी. 
 
सरिता को सिल्वर मेडल
वहीं दूसरी ओर महिला 58 KG भारवर्ग के मुकाबले में सरिता गोल्ड से चूक गईं और उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा. फाइनल में सरिता को किर्गिस्तान की अईसुलु ट्यानबेकोवा से 6-0 से शिकस्त मिली.
 
बता दें कि इसी के साथ खाते में 1 गोल्ड मेडल, 4 रजत पदक और 4 कांस्य पदक इस टूर्नामेंट में आ चुके हैं.

Tags

Advertisement