Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ..तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला

..तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला

अगले महीने जून से चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है. खिताब के लिए इस टूर्नामेंट में टॉप क्रिकेट टीमें अपना दमखम दिखाने वाली हैं लेकिन इससे पहले ही भविष्यवाणी हो चुकी है कि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा.

Advertisement
  • May 13, 2017 1:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: अगले महीने जून से चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है. खिताब के लिए इस टूर्नामेंट में टॉप क्रिकेट टीमें अपना दमखम दिखाने वाली हैं लेकिन इससे पहले ही भविष्यवाणी हो चुकी है कि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा.
 
ऑस्ट्रलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि जून में इंग्लैंड में खेले जाने वाली होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. क्लार्क का मानना है कि इंग्लैंड की परिस्थितियों से टीमों के प्रदर्शन पर काफी प्रभाव पडे़गा.
 
क्लार्क ने कहा कि उन्हें लगता है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचेगी. इसके अलावा ब्रिटेन में हालात अहम भूमिका निभाने वाले हैं. उन्होंने कहा कि अगर वहां के मैदानों पर गेंदबाजों को स्विंग और सीम मिली तो ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों का सामना करना बाकी टीमों के लिए काफी मुश्किल भरा होगा. इससे ऑस्ट्रलिया की टीम अच्छी स्थिति में आ जाएगी. ऐसे में शेल स्टार्क, जेम्स पैटिनसन, जोश हेज़लवुड, पैट कमिंस का सामना करना मुश्किल हो सकता है
 
 
इसके अलावा क्लार्क ने कहा कि अगर इंग्लैंड में गर्मी होती है और विकेट स्पिन करता है तो ऐसी पिचों पर भारतीय स्पिन गेंदबाजों से बेहतर और कोई नहीं होगा. अगर इंग्लैंड में गर्मी होती है और कुछ टर्न मिलता है तो भारतीय स्पिन गेंदबाजों का इसका काफी फायदा मिल सकता है. जिसके कारण भारत के गेंदबाजों का सामना करना दूसरी टीमों के लिए मुश्किल भरा होगा. उन्होंने बताया कि ऐसे में रवींद्र जडेजा और आर अश्विन टीम के लिए काफी सफल साबित हो सकते हैं.
 
बता दें कि भारत अपना पहला मुकाबला 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा.

Tags

Advertisement