Advertisement
  • होम
  • खेल
  • बजरंग और सरिता से बढ़ी उम्मीदें, एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के फाइनल में बनाई जगह

बजरंग और सरिता से बढ़ी उम्मीदें, एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के फाइनल में बनाई जगह

एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में शानिवार को भारत के लिए बजरंग पूनिया और सरिता ने गोल्ड की उम्मीदें जगा दी है. शनिवार को दोनों ही खिलाड़ी एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के अपने वजन वर्गों में फाइनल में पहुंच गए हैं.

Advertisement
  • May 13, 2017 12:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में शानिवार को चौथे दिन भारत के लिए बजरंग पूनिया और सरिता ने गोल्ड की उम्मीदें जगा दी है. शनिवार को दोनों ही खिलाड़ी एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के अपने वजन वर्गों में फाइनल में पहुंच गए हैं.
 
सेमीफाइनल दौर में शानदार प्रदर्शन करते हुए बजरंग ने अपने 65 KG वजन वर्ग में कुकगवांग किम को मात ही. कड़े मुकाबले के बीच बजरंग ने किम को 3-2 से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली.
 
दूसरी तरफ महिला 58 KG में सरिता ने धमाकेदार प्रदशर्न कर फाइनल का टिकट कटाया. सरिता ने क्वार्टरफाइनल में उज्बेकिस्तान की आसेम सेदामेतोवा को 10-0 से मात देने के बाद वियतनाम की थि हुओंग दाओ को 12-0 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई.
 
इसके साथ ही भारत के इन दोनों खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में भारत के लिए रजत पदक तो तय कर ही दिया है लेकिन उम्मीदें इससे भी ज्यादा की है. बता दें कि इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला पहलवानों ने अपना धाक दिखाई है. महिला पहलवानों ने अब तक भारत को तीन रजत पदक दिलवाए हैं. 
 
इसके अलावा 74 KG वर्ग में जितेंद्र ने तुर्कमेनिस्तान के सप्रमिरदोव को 7-0 से हरा दिया है. तो वहीं सत्यव्रत कादियान और संदीप पहले दौर में ही हार के साथ बाहर हो गए हैं.

Tags

Advertisement