Advertisement
  • होम
  • खेल
  • रोहित शर्मा को करारा जवाब देंगे गौतम गंभीर !

रोहित शर्मा को करारा जवाब देंगे गौतम गंभीर !

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 54वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. ईडन गार्डन, कोलकाता के मैदान पर रात 8 बजे से दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी.

Advertisement
  • May 13, 2017 11:17 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 54वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. ईडन गार्डन, कोलकाता के मैदान पर रात 8 बजे से दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी.
 
इस सीजन में दोनों टीमें अपना आखिरी लीग मुकाबला यानी 14वां मैच खेलेगी. इससे पहले इस सीजन में दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता को मात दी थी. जिसके बाद अब कोलकाता की टीम मुंबई को मात देकर टॉप 2 टीमों में ही अपना स्थान बनाए रखना चाहेगी.
 
इसके साथ ही केकेआर के कप्तान गंभीर भी रोहित शर्मा को करारा मैच जीतकर करारा जवाब देना चाहेंगी.  वहीं शानदार फॉर्म में चल रही मुंबई इंडियंस की टीम एकबार फिर से कोलकाता पर जीत दर्ज करना चाहेगी.
 
कोलकाता की टीम ने अभी तक सीजन में खेले गए 13 मुकाबले में से 8 में जीत दर्ज की है तो वहीं 5 मैचों में टीम को हार का सामना भी करना पड़ा है. कोलकाता की टीम फिलहाल 16 अंकों के साथ अंकतालिका में टॉप 2 पर बनी हुई है.
 
दूसरी तरफ मुंबई की टीम ने अभी तक 9 मैचों में जीत दर्ज की है तो वहीं सिर्फ 4 मैचों में ही टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है. मुंबई की टीम इस सीजन में 18 अंकों के साथ अंकतालिका में टॉप पर बनी हुई है.
 
कोलकाता की ताकत
गौतम गंभीर की कप्तानी में क्रिस लिन की वापसी हो चुकी है और वापसी के बाद पहले ही मैच में अपने मनसूबे भी साफ कर चुके हैं. वहीं ऑल राउंडर सुनील नरेन भी ओपनर के तौर पर खेलकर टीम को मजबूत शुरुआत देने में कामयाब हो रहे हैं. जिस तरह से नरेन खेल रहे हैं उसे देख आज के मुकाबले में भी नरेन से ताबड़तोड़ पारी की उम्मीद की जा सकती है. बल्लेबाजी में खुद कप्तान गंभीर भी रन बरसा रहे हैं. टीम की गेंदबाजी में उमेश यादव विरोधी खेमे को परेशान करनें में सफल हो रहे हैं.
 
मुंबई की ताकत
रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई की टीम शानदार खेल से दर्शकों का दिल जीत चुकी है. मुंबई की ओर से नीतीश राणा, पार्थिव पटेल, कीरोन पोलार्ड जैसे बल्लेबाज शानदार फॉर्म में है. जिसके सहारे टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर रही है और बड़े स्कोर को चेज करने में भी सफल साबित हो रही है. वहीं गेंदबाजी में टीम के पास हरभजन सिंह, लसिथ मलिंगा, हार्दिक पांड्या जैसे गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

Tags

Advertisement