Advertisement
  • होम
  • खेल
  • GLvsSRH: हैदराबाद की धाकड़ गेंदबाजी, गुजरात को समेटा

GLvsSRH: हैदराबाद की धाकड़ गेंदबाजी, गुजरात को समेटा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 53वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात लायंस के बीच खेला जा रहा है.

Advertisement
  • May 13, 2017 10:40 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कानपुर: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 53वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात लायंस के बीच खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई गुजरात की टीम 19.2 ओवर में ऑल आउट होकर 154 रन ही बना सकी. इसके साथ ही हैदराबाद को जीत के लिए 155 रनों की दरकार है.
 
ग्रीन पार्क, कानपुर के मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले के लिए गुजरात की ओर से ड्वेन स्मिथ और इशान किशन ने ओपनिंग की है. दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए शानदार ओपनिंग करते हुए 111 रन जोड़े. इस दौरान दोनों ही खिलाड़ियों ने अर्धशतक भी ठोक दिए.
 
हालांकि पहले विकेट के रूप में स्मिथ अपना विकेट गंवा बैठे. राशिद खान ने स्मिथ को एलबीडब्ल्यू आउट कर चलता किया. स्मिथ ने 33 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 54 रनों की पारी खेली. पहले विकेट के बाद गुजरात की पारी बिखरती चली गई और हैदराबाद ने मैच में वापसी करते हुए गुजरात को एक के बाद एक झटके दे दिए. 
 
सिराज ने दिए झटके
120 रनों के स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद को अपने एक की ओवर में दो विकेट और दिला दिए. पहले इशान किशन को नमन ओझा के हाथों कैच आउट कराया. किशन ने 40 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 61 रनों की पारी खेली. इसके बाद कप्तान सुरेश रैना को 2 रनों पर ही धवन के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया.
 
राशिद खान ने दिखाया कमाल
हैदराबाद यहीं नहीं रुकी. सिराज के ओवर के तुरंत बाद टीम के लिए पहली सफलता लेने वाले राशिद खान ने एकबार फिर अपना जलवा दिखाया और अपने ओवर में 2 विकेट लेकर गुजरात की कमर ही तोड़कर रख दी. 120 रनों के स्कोर पर ही गुजरात की टीम चौथा विकेट भी गिर गया. दिनेश कार्तिक बिना खाता खोले ही खान की गेंद पर दीपक हुड्डा को कैच दे बैठे. इसके बाद 123 रनों के स्कोर पर खान ने ऐरोन फिंच (2) को बोल्ड कर अपना शिकार बना लिया और टीम को पांचवी सफलता भी दिला दी.
 
सिराज ने फिर दिए बैक-टू-बैक झटके
142 रनों के स्कोर पर सिराज ने फिल अपना धाक दिखाई और गुजरात को बैक-टू-बैक दो झटके दे दिए. पहले जेम्स फॉकनर (8) की गिल्लियां बिखेरी और अगली गेंद पर प्रदीप सांगवान के बिना खाते ही स्टंप ही बिखेर डाले और गुजरात को सातवां झटका भी दे दिया.  153 रनों के स्कोर पर सिद्धार्थ कौल टीम को आठवीं सफलता दिलाई और अंकित सोनी को बिना खाता खोले ही बोल्ड कर चलता किया.
 
भुवनेश्वर ने समेटा
आखिरी ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने अपनी गेंदबाजी की धार दिखाई और बाकी बचे दो विकेट को भी बोल्ड कर पूरी टीम को समेट कर रख दिया. 154 रनों के स्कोर पर पहले पहले 1 रन बना चुके प्रवीण कुमार और फिर खाता भी नहीं खोलने वाले मुनाफ पटेल को आउट कर दिया.
 
गुजरात की ओर से रवींद्र जडेजा 20 रन बनाकर नाबाद रहे. दूसरी तरफ हैदराबाद की ओर से सिराज ने 4, राशिद खान ने 3, भुवनेश्वर कुमार ने 2 और कौल ने 1 विकेट अपने नाम किया.
 
गुजरात लायंस-
सुरेश रैना (कप्तान), ड्वेन स्मिथ, इशान किशन, दिनेश कार्तिक, एरॉन फिंच, रवींद्र जडेजा, जेम्स फॉकनर, प्रदीप सांगवान, मुनाफ पटेल, प्रवीण कुमार और अंकित सोनी.
 
सनराइजर्स हैदराबाद-
डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन, मोइजेज हेनरिकेस, विजय शंकर, दीपक हुड्डा, मोहम्मद नबी, नमन ओझा, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल और मोहम्मद सिराज.

Tags

Advertisement