Advertisement
  • होम
  • खेल
  • एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में भारतीय बेटियों का जलवा कायम, चार पदक झटके

एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में भारतीय बेटियों का जलवा कायम, चार पदक झटके

एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में भारत की बेटियों का दबदबा कायम है. इस चैंपियनशीप में भारतीय बेटियों ने चार पदक अपने नाम कर धमाल मचा दिया है. हालांकि, रियो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक मलिक को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा. एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप के 60 किलोग्राम वर्ग में साक्षी को रिसाको कवाई के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement
  • May 12, 2017 4:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में भारत की बेटियों का दबदबा कायम है. इस चैंपियनशीप में भारतीय बेटियों ने चार पदक अपने नाम कर धमाल मचा दिया है. हालांकि, रियो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक मलिक को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा. एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप के  60 किलोग्राम वर्ग में साक्षी को रिसाको कवाई के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
 
बता दें कि रियो ओलंपिक के बाद साक्षी का यह पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला था. गुरुवार को कजाकिस्तान की ओयोउम कासिमोवा को हराकर वो फाइनल में कदम रखी थीं. जिन भारतीय बेटियों के नाम पदक रहा, उसमें 48 किलोग्राम वर्ग में रितु फोगाट भी हैं, जिन्होंने कांस्य पदक हासिल किया. 
 
इसके अलावा, विनेश फोगाट ने 48 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक हासिल किया. वहीं, इसी चैंपियनशिप में दिव्या ककरन ने भी रजत पदक हासिल किया है. अब तक के प्रदर्शनों को देखा जाए, तो एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में अभी तक बेटियों का दबदबा रहा है. भारत की तरफ से प्रतिनिधित्व करते हुए चार बेटियों ने पदक हासिल किया है. 
 
पदक जीतने के बाद विनेश ने कहा कि मैं खुश हूं कि मैं चोट से उबरी और यहां आकर मुझे यह पदक मिला. साथ ही साक्षी ने कहा कि कुछ समय के लिए खेल से दूर थी, अब धीरे-धीरे रिदम बन रहा है और उम्मीद है कि विश्व चैंपियनशिप में भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
 

Tags

Advertisement