IPL 10 पर सट्टे का साया, पैसे देकर पिच से छेड़छाड़ करवाता था ये क्रिकेटर

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में बुधवार को खेले गए आईपीएल के 50वें मैच के बीच में ही पुलिस ने लैंडमार्क होटल में छापेमारी कर सट्टेबाजों को रंगे हाथ पकड़ लिया

Advertisement
IPL 10 पर सट्टे का साया, पैसे देकर पिच से छेड़छाड़ करवाता था ये क्रिकेटर

Admin

  • May 12, 2017 11:19 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें सीजन में मैच फिक्सिंग को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में बुधवार को खेले गए आईपीएल के 50वें मैच के बीच में ही पुलिस ने लैंडमार्क होटल में छापेमारी कर सट्टेबाजों को रंगे हाथ पकड़ लिया. पुलिस को उनके पास से 60 लाख रुपए कैश भी बरामद हुए हैं.
 
इस मामले में पुलिस की गिरफ्त में महाराष्ट्र के अंडर-19 खिलाड़ी नयन शाह कबूल किया है उसके संबंध सट्टेबाजों से रहे हैं. मैच के नतीजों को पलटने के लिए वो पिचों से छेड़छाड़ करता था. शाह ने पुलिस को बाताया है कि सभी आईपीएल मैचों  के लिए उसने सट्टेबाजों से संपर्क में था. सट्टेबाजों को जानकारी देने के लिए वो डेढ़ लाख रुपए लिया था.
 
जिसके बदले वो कानपुर ग्रीन पार्क स्टेडियम के स्टाफ रमेश कुमार की सहायता से पिच की जानकारी बड़े सट्टेबाजों को देता था. पुलिस जांच में हनीफ नामक व्यक्ति का नाम भी सामने आया है. नयन शाह के मोबाइल से दो खिलाड़ियों की डिटेल भी पुलिस के हाथ लगी है. पुलिस उनके नाम को फिलहाल सार्वजनित नहीं किए हैं.
 
मोबाइल में मिली पिच की फोटो
सट्टेबाजों के हिसाब से पिच पर पानी डाला जाता था. जिसके लिए स्टाफ को 20 हजार रुपए मिलते थे. इस बात पर मुहर उस समय लग गई जब नयन के मोबाइल में मुंबई स्टेडियम की पिच की तस्वीरें भी मिली हैं. पुलिस ने जब नयन शाह के मोबाइल को खंगाला तो उसमें 12 बुकीज के नाम और नंबर मिले हैं. जिनको पकड़ने के लिए कई राज्यों में पुलिस छापेमारी कर रही है.

Tags

Advertisement