Advertisement
  • होम
  • खेल
  • एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के दूसरे दिन भारत ने जीते दो कांस्य पदक

एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के दूसरे दिन भारत ने जीते दो कांस्य पदक

एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के दूसरे दिन भारत के लिए खुशखबरी हाथ लग गई. चैम्पियनशिप के दूसरे दिन भारत की झोली में दो पदक आ गए.

Advertisement
  • May 11, 2017 5:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के दूसरे दिन भारत के लिए खुशखबरी हाथ लग गई. चैम्पियनशिप के दूसरे दिन भारत की झोली में दो पदक आ गए. पहलवान अनिल कुमार और ज्योति यादव दोनों खिलाड़ियों ने ही शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक पर कब्जा किया. 
 
एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में पहलवान अनिल ने उज्बेकिस्तान के मुहम्मदअली शाम्सीडीनोव को मात दी. अनिल ने ग्रीको रोमन 85 किलोग्राम भारवर्ग के कड़े मुकाबले में मुहम्मदअली 7-6 से मात देकर मुकाबला अपना नाम किया. दूसरी तरफ ज्योति ने 75 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक हासिल किया.
 
दूसरे दिन के खेले के खत्म होने तक इस टूर्नामेंट में भारत के लिए पदकों की संख्या 3 हो गई है. इसके साथ ही ये तीनों कांस्य पदक हैं. चैम्पियनशिप के पहले दिन हरप्रीत सिंह ने ग्रोको रोमन 80 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया था.
 
इसके अलावा 75 किलोग्राम भारवर्ग में भारत के गुरप्रीत सिंह को मात मिली और पदक से चूक गए. गुरप्रीत को चीन के यांग बिन के हाथों तकनीकी दक्षता के आधार पर हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में यांग ने गुरप्रीत के खिलाफ चार अंक हासिल किए और फिर फ्लिप मारते हुए स्कोर 8-0 कर दिया.

Tags

Advertisement