Advertisement
  • होम
  • खेल
  • MIvKXIP: रोमांचक मुकाबले में जीता पंजाब, प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें बरकरार

MIvKXIP: रोमांचक मुकाबले में जीता पंजाब, प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें बरकरार

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 51वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया.

Advertisement
  • May 11, 2017 5:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 51वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने मुंबई को 7 रनों से मात दी और प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें भी बरकरार रखी.
 
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने साहा की नाबाद पारी के बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 230 रन बनाए. जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 223 रन ही बना सकी.
 
 
99 रनों की साझेदारी
वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई के मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले के लिए मुंबई की ओर से लेंडल सिमंस और पार्थिव पटेल ने धमाकेदार ओपनिंग की. दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 99 रनों की शानदार साझेदारी की. पहले विकेट के रूप में पार्थिव पटेल (38) को मोहित शर्मा ने मनन वोहरा के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया.
 
पटेल के जाने के बाद अगले ही ओवर में आतिशी पारी खेलने लेंडल सिमंस भी अपना विकेट गंवा बैठे. 106 रनों के स्कोर पर सिमंस मैक्वेल की गेंद पर गुप्टिल को कौच दे बैठे. सिमंस ने 32 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 59 रनों की पारी खेली.
 
सस्ते में निपटे रोहित शर्मा
119 रनों के स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा तीसरे विकेट के रूप में आउट हो गए. राहुल तेवतिया ने रोहित शर्मा (5) को गुप्टिल के हाथों कैच आउट कराकर पैवेलियन वापस भेज दिया. 121 रनों के स्कोर पर नीतीश राणा भी चलते बने. चौथे विकेट के रूप में राणा (12) अक्सर पटेल की गेंद पर गुप्टिल को कैच दे बैठे. 176 रनों के स्कोर पर पांचवे विकेट के रूप में हार्दिक पांड्या संदीप शर्मा की गेंद पर साहा को कैच दे बैठे. पांड्या ने 13 गेंदों पर 4 छक्कों की मदद से 30 रनों की पारी खेली.
 
207 रनों के स्कोर पर छठे विकेट के रूप में कर्ण शर्मा को मोहित शर्मा ने बोल्ड कर चलता किया. कर्ण शर्मा ने 6 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 19 रनों की पारी खेली. आखिरी में कीरोन पोर्लाड (50) और हरभजन सिंह (2) नाबाद रहे. लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.
 
किंग्स इलेवन पंजाब-
ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), मनन वोहरा, मार्टिन गुप्टिल, शॉन मार्श, ऋद्धिमान साहा, अक्षर पटेल, राहुल तेवतिया, मैट हेनरी, मोहित शर्मा, इशांत शर्मा और संदीप शर्मा.
 
मुंबई इंडियंस-
रोहित शर्मा (कप्तान), लेंडल सिमंस, पार्थिव पटेल, नितीश राणा, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, कर्ण शर्मा, हरभजन सिंह, मिचेल मैक्लेनेघन, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा.

Tags

Advertisement