नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 52वां मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच फिरोज शाह कोटला, दिल्ली के मैदान 12 मई रात 8 बजे से भिड़ंत होगी.
दोनों टीमों के बीच इस सीजन का 13वां मुकाबला खेला जाएगा. पुणे की टीम जहां इस बार के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है तो वहीं दिल्ली की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. इस सीजन में दोनों टीमों के बीच इससे पहले खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने पुणे पर जीत दर्ज की थी.
पुणे की टीम ने अभी तक 12 मुकाबले खेले हैं. इसमें से 8 मैचों में टीम ने जीत दर्ज की है. इसके साथ ही टीम को 5 मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा है. पुणे की टीम फिलहाल अंकातालिका में 16 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर बनी हुई है. इसके साथ ही पुणे की टीम प्लेऑफ में भी पहुंच चुकी है.
दूसरी तरफ दिल्ली की टीम ने अभी तक 12 मुकाबले खेले हैं. इनमें से टीम ने सिर्फ 5 मैचों में ही जीत हासिल की है. इसके अलावा टीम को 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली की टीम 10 अंकों के साथ छठे पायदान पर बनी हुई है और प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है.
दिल्ली की टीम अब पुणे के खिलाफ जीत दर्जकर अपना अंत का सफर अच्छा करना चाहेगी. साथ ही पुणे की टॉप 2 टीमों में बने रहने की उम्मीदों पर भी पानी फेरना चाहेगी. तो वहीं पुणे की टीम दिल्ली के खिलाफ जीत दर्ज कर अंकतालिका में टॉप 2 स्थानों पर किसी स्थान पर बने रहने की कोशिश करेगी.