Advertisement
  • होम
  • खेल
  • इस ‘बेवकूफी’ वाले अंदाज में ऋषभ पंत ने गंवाया अपना विकेट

इस ‘बेवकूफी’ वाले अंदाज में ऋषभ पंत ने गंवाया अपना विकेट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 50वां मुकाबला गुजरात लायंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला गया.

Advertisement
  • May 11, 2017 12:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कानपुर: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 50वां मुकाबला गुजरात लायंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर की शानदार पारी के बदौलत दिल्ली ने गुजरात पर 2 गेंद शेष रहते 2 विकेट से जीत दर्ज की. हालांकि दिल्ली के ही बल्लेबाजी ऋषभ पंत इस मैच में अपनी ही गलती की वजह से रन आउट हो गए.
 
ऋषभ पंत के आउट होने का तरीका देखकर हर कोई दंग होकर रह गया. ग्रीन पार्क, कानपुर के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले के लिए दिल्ली को दूसरे ही ओवर में दो झटके लग गए. गुजरात की ओर से दूसरा ओवर प्रदीप सांगवान कर रहे थे. अपने इस ओवर में पहले उन्होंने 11 रनों के स्कोर पर संजु सैमसन (10) को बोल्ड कर अपना शिकार बना लिया.
 
इस बाद मैदान पर ऋषभ पंत मैदान पर बल्लेबाजी करने आए. क्रीज पर कमान संभालते ही पंत ने पहली ही गेंद पर चौका जड़ दिया लेकिन अगली ही गेंद पर पंत अपनी ही बेवकूफी की वजह से रन आउट हो गए. 
 
दरअसल, दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर सांगवान ने पंत को गेंद डाली और जहरदस्त तरीके से एलबीडब्ल्यू की अपील कर दी. इस अपील को अंपायर ने नकार दिया लेकिन पंत दूसरे छोर पर मौजूद करुण नायर को वहीं बने रहने के लिए इशारा करने लगे.
 
सुरेश रैना का थ्रो
इस बीच वो क्रीज से भी बाहर निकल आ थे. इसका फायदा उठाते हुए मैदान पर मुस्तैद गुजरात के कप्तान सुरेश रैना ने मौका हाथ से जाने नहीं दिया और जब तक पंत क्रीज में वापस आते तब तक रैना विकेट पर गेंद मारकर दिल्ली को एक और झटका दे चुके थे.
 
बता दें कि इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर आई गुजरात लायंस की टीम ने 20 ओवर में 5 कोई विकेट खोकर 195 रन बनाए. जिसके जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 19.4 ओवर में 8 विकेट खोकर 197 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

Tags

Advertisement