Advertisement
  • होम
  • खेल
  • 2020 और 2024 ओलम्पिक खेलों में कमाल दिखाने के लिए 7 एथलीटों का चयन

2020 और 2024 ओलम्पिक खेलों में कमाल दिखाने के लिए 7 एथलीटों का चयन

देश भर में प्रशिक्षणों के दौर से गुजरने के बाद गेल इंडियन स्पीडस्टार के दूसरे सीजन का समापन 7 एथलीट्स के चयन के साथ हो गया है. ये सातों एथलीट्स 2020 और 2024 के ओलम्पिक खेलों समेत कई अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक प्रतिस्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे.

Advertisement
  • May 11, 2017 10:00 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : देश भर में प्रशिक्षणों के दौर से गुजरने के बाद गेल इंडियन स्पीडस्टार के दूसरे सीजन का समापन 7 एथलीट्स के चयन के साथ हो गया है. ये सातों एथलीट्स 2020 और 2024 के ओलम्पिक खेलों समेत कई अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक प्रतिस्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे.
 
इस एथलेटिक्स प्रोग्राम का ग्रैंड फिनाले दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में हुआ. 1,13,000 उम्मीदवारों से शुरुआत करने के बाद 107 जिलों से 118 एथलीट्स को जोनल स्तर पर क्वालिफाई किया गया, जिसमें नेशनल कैंप से शीर्ष पायदान के 7 एथलीट्स को चुना गया.
 
गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में चुने गए 7 एथलीट्स को 4 साल के लिए विश्वस्तरीय कोचिंग दी जाएगी और इनमें से एक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी 2020 और 2024 ओलम्पिक्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस कार्यक्रम में पीटी उषा, ओलंपियन रचिता मिस्त्री, श्रीराम सिंह शेखावत, अनुराधा बिस्वाल शामिल रहे.
 
Vijay Goel
 
इस कार्यक्रम में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, युवा कार्यक्रम एवं खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विजय गोयल और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेद्र प्रधान शामिल थे. साथ ही साथ गेल इंडिया के चेयरमैन व एमडी बीसी त्रिपाठी व गेल के राजेश पांडेय भी कार्यक्रम में मौजूद थे.
 
गेल इंडियन स्पीडस्टार गेल (इंडिया) लिमिटेड की एक पहल है जो भारत में एथलेटिक्स को खेलों के रूप में बढ़ावा दे रही है. यह प्रतीभा की खोज के लिए एक राष्ट्रीय मंच है जिसका माध्यम ओलंपिक 2020 और 2024 के सितारों को पहचाना जाएगा. 
 
देश में 100 मीटर, 200 मीटर और 800 मीटर ट्रैक इवेन्ट्स में 11-17 आयुवर्ग के युवा एथलीट्स को पहचानना, उनका चयन करना और उन्हें सही मार्गदर्शन प्रदान करना मुख्य उद्देश्य है. यह पहल अपने दूसरे साल में है.

Tags

Advertisement