Advertisement
  • होम
  • खेल
  • GLvsDD: शतक से चूके श्रेयस अय्यर, दिल्ली ने दर्ज की गुजरात पर जीत

GLvsDD: शतक से चूके श्रेयस अय्यर, दिल्ली ने दर्ज की गुजरात पर जीत

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 50वां मुकाबला गुजरात लायंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला गया.

Advertisement
  • May 10, 2017 4:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कानपुर: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 50वां मुकाबला गुजरात लायंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर की शानदार पारी के बदौलत दिल्ली ने गुजरात पर 2 गेंद शेष रहते 2 विकेट से जीत दर्ज की.
 
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर आई गुजरात लायंस की टीम ने 20 ओवर में 5 कोई विकेट खोकर 195 रन बनाए. जिसके जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 19.4 ओवर में 8 विकेट खोकर 197 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
 
 
दूसरे ही ओवर में दो झटके
ग्रीन पार्क, कानपुर के मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले के लिए दिल्ली को दूसरे ही ओवर में दो झटके लग गए. पहला झटका के रूप में 11 रनों के स्कोर पर सांगवान ने संजु सैमसन (10) को बोल्ड कर अपना शिकार बना लिया. इसी ओवर में 15 रनों के स्कोर पर कप्तान सुरेश रैना ने ऋषभ पंत (4) को रन आउट कर दिल्ली को दूसरा झटका भी दे दिया.
 
इसके बाद करुण नायर एक छोर से रन बरसाने लगे लेकिन 72 रनों के स्कोर पर नायर फॉकनर की गेंद पर स्मिथ को कैच थमाकर चलते बने. नायर ने 15 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 30 रनों की पारी खेली.
 
रवींद्र जडेजा ने किए रन आउट
92 रनों के स्कोर पर मार्लन सैमुअल्स को महज 1 रन पर रवींद्र जडेजा ने रन आउट कर चौथे विकेट के रूप में पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया. फील्ड पर मुस्तैद जडेजा यहीं नहीं रूके और 105 रनों के स्कोर पर कोरी एंडरसन (6) को भी रन आउट कर वापसी का रास्ता दिखा दिया. 121 रनों के स्कोर पर छठे विकेट के रूप में कार्लोस ब्रैथवेट (11) को धवल कुलकर्णी ने अपनी ही गेंद पर कैच कर चलता किया.
 
श्रेयस अय्यर की शानदार पारी
इसके बाद 182 रनों के स्कोर पर पैट कमिंस के रूप में दिल्ली का सातवां विकेट भी गिर गया. कमिंस (24) फॉकनर की गेंद पर स्मिथ को कैच देकर चलते बने. दिल्ली की ओर से श्रेयस अय्यर एक छोर से स्कोर बोर्ड आगे बढ़ाए जा रहे थे. अय्यर शतक के करीब पहुंच ही रहे थे कि आखिरी ओवर में 189 रनों के स्कोर पर आठवें विकेट के रूप में बासिल थंपी का शिकार बन बैठे और बोल्ड हो गए. अय्यर ने 57 गेंदों पर 15 चौके और 2 छक्कों की मदद से 96 रनों की पारी खेली.
 
आउट होने से पहले अय्यर अपना काम कर चुके थे और दिल्ली को जीत के करीब लाकर खड़ा कर चुके थे. आखिर में मोहम्मद शमी (4) और अमित मिश्रा (8) नाबाद रहे और टीम को जीत दिला दी.
 
 
गुजरात लायंस-
सुरेश रैना (कप्तान), ड्वेन स्मिथ, इशान किशन, दिनेश कार्तिक, एरॉन फिंच, रवींद्र जडेजा, जेम्स फॉकनर, धवल कुलकर्णी, प्रदीप सांगवान, बेसिल थंपी और अंकित सोनी.
 
दिल्ली डेयरडेविल्स-
जहीर खान (कप्तान), संजू सैमसन, करुण नायर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, कोरी एंडरसन, मार्लन सैमुअल्स, कार्लोस ब्रैथवेट, पैट कमिंस, अमित मिश्रा और मोहम्मद शमी.

Tags

Advertisement