Advertisement
  • होम
  • खेल
  • इस भारतीय गेंदबाज ने किया कारनामा, वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने का बनाया रिकॉर्ड

इस भारतीय गेंदबाज ने किया कारनामा, वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने का बनाया रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ने करीब एक दशक से चले आ रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के नाम दर्ज सबसे ज्यादा विकेटों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Advertisement
  • May 10, 2017 3:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई है. इसके साथ ही करीब एक दशक से ऑस्ट्रेलिया की कैथरीन फिट्जपैट्रिक का चला आ रहा रिकॉर्ड उन्होंने तोड़ दिया है.
 
दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही चतुष्कोणीय श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका की रेसीबे नटोजाके को आउट करके गोस्वामी ने वनडे क्रिकेट में अपना 181वां विकेट झटका. इसके साथ ही नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए उन्होंने फिट्जपैट्रिक का 109 मैचों में 180 विकेट का रिकॉर्ड तोड़ा. 
 
 
गोस्वामी ने 153वें मैच में यह रिकॉर्ड कायम किया है. इस मैच में झूलन ने 7.3 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. बता दें कि झूलन गोस्वामी ने 2002 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था. इसके बाद 2007 में आईसीसी ने गोस्वामी को वर्ष की महिला क्रिकेटर भी चुना.
 
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम को भारतीय टीम ने 50 ओवर के मैच में 39.3 ओवर में ही 119 रन पर समेटकर रख दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 41.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर ही 121 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

Tags

Advertisement