Categories: खेल

GLvsDD: गुजरात की धमाकेदार बल्लेबाजी, दिल्ली को मिला 196 रन का टारगेट

कानपुर: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 50वां मुकाबला गुजरात लायंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर आई गुजरात लायंस की टीम ने 20 ओवर में 5 कोई विकेट खोकर 195 रन बनाए. जिसके साथ ही अब दिल्ली को जीत के लिए 196 रनों की दरकार है.
ग्रीन पार्क, कानपुर के मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले के लिए गुजरात को ड्वेन स्मिथ के रूप में पहला झटका लगा. 21 रनों के स्कोर पर स्मिथ (8) रन आउट होकर अपना विकेट गंवा बैठे. 46 रनों के स्कोर पर पैट कमिंस ने कप्तान सुरेश रैना को अपना शिकार बना लिया. दूसरे विकेट के रूप में रैना (6) की कंमिस ने गिल्लियां ही बिखेरकर रख दी.
साझेदारी
जल्द ही गुजरात को तीसरा झटका भी लग गया. 56 रनों के स्कोर पर इशान किशन (34) अमित मिश्रा की गेंद पर जहीर खान को कैच थमा बैठे. इसके बाद दिनेश कार्तिक और ऐरोन फिंच ने कमान संभाली. दोनों खिलाड़ियों ने जमकर खेलते हुए चौथे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी निभाई. चौथे विकेट के रूप में दिनेश कार्तिक अपना विकेट गंवा बैठे. कार्लोस ब्रैथवेट की गेंद पर कार्तिक (40) एंडरसन को कैच दे बैठे.
ऐरोन फिंच की शानदार बल्लेबाजी
एक छोर से टीम की कमान संभाले ऐरोन फिंच ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक ठोका डाला और पांचवे विकेट के रूप में अपना विकेट गंवा बैठे. 180 रनों के स्कोर पर फिंच को शमी ने बोल्ड कर चलता किया. फिंच ने 39 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से शानदार 69 रनों की पारी खेली. आखिर में गुजरात की ओर से रवींद्र जडेजा (13) और जेम्स फॉकनर (14) नाबाद रहे.
दोनों टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर
गुजरात की टीम ने अभी तक 12 मुकाबले खेले हैं. इनमें से सिर्फ 4 में ही टीम ने जीत दर्ज की तो वहीं 8 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. अंकतालिका में फिलहाल गुजरात की टीम 8 अंकों के साथ छठे पायदान पर बनी हुई है.
दूसरी तरफ दिल्ली की टीम मे अभी तक 11 मुकाबले खेले हैं. दिल्ली ने भी सिर्फ 4 मैचों में ही जीत दर्ज की है. इसके अलावा टीम ने 7 मैचों में हार का मुंह भी देखा है. टीम के फिलहाल 8 अंक हैं और अंकतालिका में सातवें पायदान पर बनी हुई है.
गुजरात लायंस-
सुरेश रैना (कप्तान), ड्वेन स्मिथ, इशान किशन, दिनेश कार्तिक, एरॉन फिंच, रवींद्र जडेजा, जेम्स फॉकनर, धवल कुलकर्णी, प्रदीप सांगवान, बेसिल थंपी और अंकित सोनी.
दिल्ली डेयरडेविल्स-
जहीर खान (कप्तान), संजू सैमसन, करुण नायर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, कोरी एंडरसन, मार्लन सैमुअल्स, कार्लोस ब्रैथवेट, पैट कमिंस, अमित मिश्रा और मोहम्मद शमी.
admin

Recent Posts

आग की लपटों से धधका लॉस एंजिल्स, चारों तरफ मच रहा हाहाकार, 5 जिंदा जले और 1500 घर राख

अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…

27 minutes ago

22 जनवरी को हुई थी रामलला प्राण प्रतिष्ठा, लेकिन 11 जनवरी को मनाई जाएगी वर्षगांठ, जानें क्या है कारण

भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…

32 minutes ago

कैलिफोर्निया की आग से दहला अमेरिका, कमला हैरिस को खाली करना पड़ा घर, चारों तरफ अफरा-तफरी

लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…

35 minutes ago

तिरुपति मंदिर समेत हाथरस, वैष्णो देवी जैसी जगहों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ से मची थी भगदड़, जानें बीते 20 साल का इतिहास

आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीती रात वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान मची भगदड़…

36 minutes ago