Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ICC चेयरमैन पद पर अपना कार्यकाल पूरा करेंगे शशांक मनोहर

ICC चेयरमैन पद पर अपना कार्यकाल पूरा करेंगे शशांक मनोहर

शशांक मनोहर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के चेयरमैन बने रहने की अटकलों पर अब विराम लग गया है. खुद मनोहर ने भी इस बात की पुष्टि की है कि वो अपना कार्यकाल पूरा करेंगे.

Advertisement
  • May 10, 2017 1:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: शशांक मनोहर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के चेयरमैन बने रहने की अटकलों पर अब विराम लग गया है. खुद मनोहर ने भी इस बात की पुष्टि की है कि वो अपना कार्यकाल पूरा करेंगे.
 
आईसीसी ने आधिकारिक प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि आईसीसी इस बात की पुष्टि करता है कि शशांक मनोहर आईसीसी चेयरमैन के तौर पर जून 2018 तक अपने पद पर बने रहेंगे. वहीं शंशाक मनोहर का कहना है कि वो अपना कार्यकाल पूरा होने तक इस पद पर बने रहेंगे.
 
बता दें कि शंशाक मनोहर ने मार्च महीने में निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद आईसीसी के निदेशकों के जरिए मनाने के बाद मनोहर जब तक आईसीसी में रेवेन्यू और बाकी सुधारों पर फैसला न हो जाए तब तक इस पद पर बने रहने के लिए तैयार हो गए थे.
 
वहीं इसके बाद एक बार फिर से सभी सदस्य देशों ने शशांक मनोहर से रुकने का आग्रह किया था. जिसके बाद अब मनोहर जून 2018 तक अपने कार्यकाल के खत्म होने तक इस पद पर बने रहेंगे.

Tags

Advertisement