Advertisement
  • होम
  • खेल
  • क्रिकेट मैदान पर ‘सचिन… सचिन…’ की जो गूंज सुनाई देती है, उसकी शुरुआत इस शख्स ने की थी

क्रिकेट मैदान पर ‘सचिन… सचिन…’ की जो गूंज सुनाई देती है, उसकी शुरुआत इस शख्स ने की थी

क्रिकेट के मैदान में 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर हों और लोग सचिन-सचिन न चिल्लाएं ऐसा हो ही नहीं सकता. सचिन के सम्मान में सचिन-सचिन एक एंथम से कम नहीं है. ये लाइन दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों के बीच काफी लोकप्रिय है. क्या आप जानते हैं कि इस एंथम 'सचिन-सचिन' की शुरुआत किस शख्स ने की है?

Advertisement
  • May 10, 2017 12:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान में ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर हों और लोग सचिन-सचिन न चिल्लाएं ऐसा हो ही नहीं सकता. सचिन के सम्मान में सचिन-सचिन एक एंथम से कम नहीं है. ये लाइन दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों के बीच काफी लोकप्रिय है. क्या आप जानते हैं कि इस एंथम ‘सचिन-सचिन’ की शुरुआत किस शख्स ने की है?

‘सचिन-सचिन’ के बारे में खुद सचिन तेंदुलकर ने खुलासा किया है. एक टीवी को दिये इंटरव्यू में उन्होंने इस बात से पर्दा उठा दिया है कि आखिर उन्होंने सबसे पहले किस शख्स के मुंह से पहली बार सचिन-सचिन सुना था.
 
उन्होंने कहा कि सचिन-सचिन की शुरुआत सबसे पहले उनकी मां ने की थी. उन्होंने सबसे पहले अपने मां की मुंह से ही इस लाइन को सुना था. 
 
सचिन तेंदुलकर के अनुसार, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे संन्यास लेने के बाद भी सचिन-सचिन बरकरार रहेगा और अब यह थियेटरों तक में चला गया है. इसलिए मुझे खुशी है. बता दें कि सचिन पर बन रही उनकी बायोपिक फिल्म सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है.
 
हैरान करने वाली बात ये है कि सचिन-सचिन इतना ज्यादा फेमस हो चुका है कि इस लाइन को गाने के रूप में उनकी फिल्म में भी फिल्माया गया है. इस गीत को आवाज दी है सुखविंदर ने और इसे संगीत से सजाया है ए आर रहमान ने. 
 
तेंदुलकर ने कहा कि सचिन-सचिन की असल में शुरुआत मेरी मां ने की थी. मैं नीचे खेलने के लिये चला जाता था और मुझे वापस घर में बुलाने के लिये मां कहती थी, सचिन-सचिन.
 
बता दें कि सचिन पर बन रही फिल्म सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स 26 मई को रिलीज़ होगी. इस फिल्म को लेकर उनके फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लोगों को उम्मीद है कि इस फिल्म से सचिन की जिंदगी के कई अनकही पहलू सामने आएंगे.

Tags

Advertisement