Advertisement
  • होम
  • खेल
  • इस खास वजह से बीच मैच में जमकर झूमीं प्रीति जिंटा

इस खास वजह से बीच मैच में जमकर झूमीं प्रीति जिंटा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 49वां मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया.

Advertisement
  • May 10, 2017 12:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 49वां मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने कोलकाता को 14 रनों से मात दी और प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें भी बरकरार रखी. इस मैच में एक ऐसा मौका भी आया जब पंजाब की सहमालकिन और बॉलिवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा खुशी के मारे झूमने पर मजबूर हो गई.
 
इस मैच में एक वक्त ऐसा भी था सब कोलकाता की टीम जीत के करीब पहुंच रही थी. लेकिन सिर्फ एक रन आउट की वजह से पंजाब ने कोलकाता से जीत छिन ली. अक्सर पटेल ने 17.2 ओवर में लिन को जबरदस्त रन आउट कर मैच का रुख ही पलट दिया.
 
कोलकाता को जीत दिलाने के लिए एक छोर से क्रिस लिन रन बरसा रहे थे. इस बीच उन्होंने अर्धशतक भी ठोक दिया और शतक के करीब पहुंच रहे थे. लेकिन 132 रनों के स्कोर पर लिन रन आउट होकर अपना विकेट गंवा बैठे. लिन ने 52 गेंदों पर 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 84 रनों की शानदार पारी खेली. लिन के रन आउट होते ही प्रीति जिंटा नाचने लगीं.
 
 
बता दें कि इस मुकाबले के लिए टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 167 रन बनाए. जिसके जवाब में कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 153 रन ही बना सकी.
 
वीडियो में देखें रन आउट होने के बाद प्रीति जिंटा किस तरह से झूमीं..

Tags

Advertisement