नई दिल्ली: भारतीय टीम के मजबूत कड़ी कहे जाने वाले सुरेश रैना ने चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होने पर निराश व्यक्त की है. सुरेश रैना ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा है कि मैं क्या कह सकता हूं, ये मेरे लिए बहुत निराशाजनक और पीड़ा वाली बात है, रैना ने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि आईपीएल के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया में जगह मिलेगी.
अपने बातचीत में रैना ने आगे कहा कि मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं और लगातार आईपीएल के मौजूदा सीजन में खुद को साबित कर रहा हूं. इससे ज्यादा क्या किया जा सकता है. रैना ने कहा कि वो बल्ले से जवाब देना बेहतर समझता हूं, क्योंकि मुझे यकीन है कि एक मैं एक दिन भारतीय टीम में वापसी करूंगा.
आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी
सुरेश रैना भले ही टीम इंडिया से बाहर है लेकिन वो इस आईपीएल में शानदार फार्म में चल रहे हैं. रैना ने इस साल के आईपीएल में कुल 12 मैच खेले हैं जिसमें 434 रन बनाए हैं. फिर भी उनको टीम इंडिया में जगह नहीं मिली.
गौतम गंभीर को भी नहीं मिली जगह
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभी को भी निराशा हाथ लगी है. चैंपियंस ट्रॉफी में खिलाड़ियों की सूची उनका नाम भी शामिल नहीं है. जबकि गंभीर इस साल के आईपीएल में बेहतरीन फॉर्म में हैं. गंभीर ने अब तक 12 मैच खेले हैं जिसमें उनके 425 रन है.