Advertisement
  • होम
  • खेल
  • मुंबई इंडियंस का मुख्य ‘कोच’ मैदान पर करेगा वापसी, खेलेगा T20 टूर्नामेंट

मुंबई इंडियंस का मुख्य ‘कोच’ मैदान पर करेगा वापसी, खेलेगा T20 टूर्नामेंट

अक्सर ऐसा देखा गया है कि कोई खिलाड़ी खेल से संन्यास लेने के बाद कोच के रूप में अपना करियर आगे बढ़ाता है और खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करता है.

Advertisement
  • May 9, 2017 12:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: अक्सर ऐसा देखा गया है कि कोई खिलाड़ी खेल से संन्यास लेने के बाद कोच के रूप में अपना करियर आगे बढ़ाता है और खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करता है. लेकिन अब क्रिकेट के खेल में टीम का मुख्य कोच ही मैदान पर वापसी कर चौके-छक्कों की बरसात करने की तैयारी कर रहा है.
 
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दसवें सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम के मुख्य कोच और श्री लंका के पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने अब फिर से मैदान पर वापसी करने वाले हैं और नेटवेस्ट टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में बतौर खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं.
 
जयवर्धने इस लीग में लंकाशायर टीम की ओर से खेलेंगे. नेटवेस्ट टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट अगले महीने से शुरू होने वाला है. इसमें रिकी पोंटिंग के अनुबंध खत्म होने के कारण जयवर्धने की नियुक्ति का ऐलान किया गया था.
 
लंकाशायर से जुड़ने के बाद जयवर्धने ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि वो लंकाशायर टीम की ओर से टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट के लिए जुड़ने पर उत्साहित हूं. इसके साथ ही उन्होंने बताया की वो जुलाई में टीम से जुड़ने वाले हैं.  
 
बता दें कि महेला जयवर्धने ने साल 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. 39 वर्षीय जयवर्धने दुनिया भर के टी-20 लीग में खेल चुकें हैं. जयवर्धने ने अपना आखिरी टी20 मैच इसी साल दुबई में पाकिस्तान सुपर लीग की टीम कराची किंग्स की ओर से खेला था.

Tags

Advertisement