Advertisement
  • होम
  • खेल
  • SRHvsMI: शिखर धवन ने ठोका अर्धशतक, हैदराबाद ने मुंबई को दी मात

SRHvsMI: शिखर धवन ने ठोका अर्धशतक, हैदराबाद ने मुंबई को दी मात

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 48वां मुकाबला पिछले साल की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद और इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाली मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया.

Advertisement
  • May 8, 2017 4:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 48वां मुकाबला पिछले साल की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद और इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाली मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. इस मुकाबले में शिखर धवन के अर्धशतक के बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस पर 7 विकेटों से जीत दर्ज की.
 
इस मुकाबले के लिए मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 138 रन बनाए हैं. जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने बल्लेबाजी करते 18.2 ओवर में 3 विकेट खोकर 140 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
 
 
नहीं चले वार्नर
राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद के मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले के लिए हैदराबाद को पहला झटका कप्तान डेविड वार्नर के रूप में लगा. दूसरे ही ओवर में 7 रनों के स्कोर पर मिशेल मैक्लेनेघन ने वार्नर (6) को एलबीडब्ल्यू आउटकर अपना शिकार बना लिया.
 
युवराज भी फेल
98 रनों के स्कोर पर मोइजेज हेनरिकेस (44) बुमराह की गेंद पर रोहित शर्मा को कैच दे बैठे और पैवेलियन लौट गए. इसके बाद हैदराबाद को तीसरे विकेट के रूप में युवराज सिंह का झटका भी लग गया. 112 रनों के स्कोर पर युवराज सिंह (9) लसिथ मलिंगा की गेंद पर हार्दिक पांड्या को कैच थमा बैठे.
 
शिखर धवन ने ठोका अर्धशतक
हैदराबादी ओर से शिखर धवन एक छोर से टीम के लिए रन बरसा रहे थे. इस दौरान उन्होंने अर्धशतक भी जड़ दिया और टीम को जीत तक पहुंचा दिया. धवन ने 46 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 62 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके साथ ही विजय शंकर भी 15 रन बनाकर नाबाद रहे.
 
सनराइजर्स हैदराबाद- 
डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन, मोइजेज हेनरिकेस, युवराज सिंह, मोहम्मद नबी, विजय शंकर, नमन ओझा, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल और मोहम्मद सिराज.
 
मुंबई इंडियंस-
रोहित शर्मा (कप्तान), लेंडल सिमंस, पार्थिव पटेल, नीतीश राणा, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, कर्ण शर्मा, हरभजन सिंह, मिशेल मैक्लेनेघन, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा.

Tags

Advertisement