हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 48वां मुकाबला पिछले साल की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद और इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाली मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले के लिए मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 138 रन बनाए हैं. इसके साथ ही अब हैदराबाद को जीत के लिए 139 रनों की दरकार है.
राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद के मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले हैदराबाद की टीम ने दूसरे ओवर में ही मुंबई की टीम को पहला झटका दे दिया. 4 रनों के स्कोर पर मोहम्मद नबी ने लेंडल सिमंस (1) को बोल्ड कर अपना शिकार बना लिया. 22 रनों के स्कोर पर हैदराबाद ने मुंबई को दूसरा झटका भी दे दिया. 22 रनों के स्कोर पर कौल ने नीतीश राणा (9) को भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया.
गिरे विकेट
टीम का स्कोर 50 रन भी पार नहीं हुआ था कि मुंबई को तीसरा झटका भी लग गया. 36 रनों के स्कोर पर कौल ने एक और झटका देते हुए पार्थिव पटेल (23) को वार्नर के हाथों कैच आउट कराकर पैवेलियन वापस भेज दिया. चौथे विकेट के रूप में हार्दिक पांड्या को राशिद खान ने आउट कर दिया. 96 रनों के स्कोर पर राशिद खान ने पांड्या (15) को मोइजेज हेनरिकेस के हाथों कैच आउट करा दिया.
रोहित शर्मा का अर्धशतक
एक छोर से कप्तान रोहित शर्मा टीम की कमान संभाले हुए थे. सिद्धार्थ कौल ने तीसरा विकेट लेते हुए रोहित शर्मा की पारी पर लगाम लगा दिया और 126 रनों के स्कोर पर चलता किया. रोहित ने 45 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 67 रनों की पारी खेली.
आखिरी ओवर में छठे विकेट के रूप में भुवनेश्वर कुमार ने पोलार्ड को चलता किया. 132 रनों के स्कोर पर पोलार्ड (5) विजय शंकर को कैच दे बैठे. इसके बाद 136 रनों के स्कोर पर सातवें विकेट के रूप में भुवनेश्वर ने कर्ण शर्मा (5) को नमन ओझा के हाथों कैच आउट कराकर पैवेलियन वापस भेज दिया.
टॉप पर मुंबई
मुंबई की टीम ने इस सीजन में अभी तक 11 मुकाबले खेलें हैं. इनमें से टीम ने शानदार तरीके से 9 मैचों में जीत दर्ज की है. इसके अलावा महज 2 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. टीम अपने शानदार प्रदर्शन के बूते ही अंकतालिका में 18 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई है.
टॉप 4 में हैदराबाद
दूसरी तरफ हैदराबाद की टीम ने अभी तक इस सीजन में 12 मुकाबले खेले हैं. इनमें से टीम ने 6 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं 5 मैचों में टीम को हार का मुंह भी देखना पड़ा है. इसके अलावा टीम का एक मैच बारिश के कारण रद्द भी हो गया था. फिलहाल हैदराबाद की टीम अंकतालिका में 13 अंकों के साथ टॉप 4 में चौथे पायदान पर बनी हुई है.
सनराइजर्स हैदराबाद-
डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन, मोइजेज हेनरिकेस, युवराज सिंह, मोहम्मद नबी, विजय शंकर, नमन ओझा, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल और मोहम्मद सिराज.
मुंबई इंडियंस-
रोहित शर्मा (कप्तान), लेंडल सिमंस, पार्थिव पटेल, नीतीश राणा, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, कर्ण शर्मा, हरभजन सिंह, मिचेल मैक्लेनेघन, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा.