नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में 48वां मुकाबला पिछले साल की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद और इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाली मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए मुंबई इंडियंस ने टॉस जीता है.
राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद के मैदान पर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी. इस मुकाबले के लिए मुंबई इंडियन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही हैदराबाद की टीम पहले गेंदबाजी करने मैदान पर उतरेगी. मुंबई का जहां ये 12वां मुकाबला होगा तो वहीं हैदराबाद अपना 13वां मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी. इस सीजन में दोनों टीमों के बीच इससे पहले खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को मात दी थी.
हैदराबाद की टीम इस बार जहां मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज हार का बदला लेने चाहेगी तो साथ ही प्लेऑफ में जगह भी पक्की करना चाहेगी. वहीं मुंबई अपनी जीत की लय हैदराबाद के खिलाफ भी बनाए रखना चाहेगी. हालांकि दोनों टीमों के खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं. जिसके कारण दोनों टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर देंगे.
मुंबई की ताकत
रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई की टीम शानदार खेल से दर्शकों का दिल जीत चुकी है. मुंबई की ओर से नीतीश राणा, पार्थिव पटेल, जोस बटलर, कीरोन पोलार्ड जैसे बल्लेबाज शानदार फॉर्म में है. जिसके सहारे टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर रही है और बड़े स्कोर को चेज करने में भी सफल साबित हो रही है. वहीं गेंदबाजी में टीम के पास हरभजन सिंह, लसिथ मलिंगा, क्रूनाल पांड्या, हार्दिक पांड्या जैसे गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
औरेंज और पर्पल कैप पर कब्जा
डेविड वार्नर की कप्तानी में खेल रही पिछले साल की चैंपियन हैदराबाद की टीम में खुद वार्नर शानदार फॉर्म में है. बल्लबाजी में वार्नर ने ही औरेंज कैप पर भी कब्जा कर रखा हैं. इसके अलावा युवराज सिंह और शिखर धवन भी रन बरसा रहे हैं. वहीं गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने विरोधी बल्लेबाजों के नाक में दम कर रखा है. भुवी ने ही पर्पल कैप पर कब्जा कर रखा है. वहीं राशीद खान और मोहम्मद सिराज पर भी गेंदबाजी का दारोमदार रहेगा.
मुंबई की टीम ने इस सीजन में अभी तक 11 मुकाबले खेलें हैं. इनमें से टीम ने शानदार तरीके से 9 मैचों में जीत दर्ज की है. इसके अलावा महज 2 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. टीम अपने शानदार प्रदर्शन के बूते ही अंकतालिका में 18 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई है.
दूसरी तरफ हैदराबाद की टीम ने अभी तक इस सीजन में 12 मुकाबले खेले हैं. इनमें से टीम ने 6 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं 5 मैचों में टीम को हार का मुंह भी देखना पड़ा है. इसके अलावा टीम का एक मैच बारिश के कारण रद्द भी हो गया था. फिलहाल हैदराबाद की टीम अंकतालिका में 13 अंकों के साथ टॉप 4 में चौथे पायदान पर बनी हुई है.
सनराइजर्स हैदराबाद-
डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन, मोइजेज हेनरिकेस, युवराज सिंह, मोहम्मद नबी, विजय शंकर, नमन ओझा, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल और मोहम्मद सिराज.
मुंबई इंडियंस-
रोहित शर्मा (कप्तान), लेंडल सिमंस, पार्थिव पटेल, नीतीश राणा, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, कर्ण शर्मा, हरभजन सिंह, मिचेल मैक्लेनेघन, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा.